Bigg Boss OTT 3 July 30 Update, (आज समाज), नई दिल्ली: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में एक बार फिर बहस हो गई है। दरअसल, सना मकबूल ने रणवीर शौरी के 13 साल के बेटे पर कमेंट कर दिया जिस पर एक्टर भड़क गए और दोनों के बीच लड़ाई हो गई। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट्स के लिए आयोजित मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणवीर शौरी ने अपने बेटे का जिक्र किया था।
रणवीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक जर्नलिस्ट ने रणवीर शौरी से पूछा कि था कि क्या उन्होंने अपने करियर को रिवाइव करने के लिए शो में पार्टिसिपेट किया था। रणबीर ने इससे इनकार कर बताया कि उन्हें दो रियलिटी शो आफर किए गए थे और उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को इसलिए चुना, क्योंकि उस समय उनके पास कोई और काम नहीं था। रणवीर ने कहा, मेरा बेटा देश से बाहर था, इसलिए मैं यहां आना चाहता था।
2010 में एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से की थी शादी
रणवीर ने कहा, उनका बेटा 13 साल का है और अब मैं चाहता हूं कि वह अपने आसपास के लोगों के साथ अपना जीवन जीना शुरू करे। बता दें कि रणवीर शौरी ने 2010 में एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा से शादी की। वह 2015 में अलग हो गए और 2020 में उन्होंने तलाक ले लिया। उनका एक बेटा है जिसका नाम हारून है। इसी एपिसोड में उन्होंने खुलासा किया था कि वह शो में जीते हुए 25 लाख रुपए के इनाम से बेटे का कॉलेज में एडमिशन करवाएंगे। यह खुलासा उन्हें भारी पड़ गया।
टास्क के दौरान किया बेटे का जिक्र
एक टास्क के दौरान सना मकबूल ने रणवीर के बेटे का जिक्र किया था। दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों का एक टास्क दिया था। लवकेश कटारिया एक टास्क कर रहे थे, जिसका रणवीर शौरी सपोर्ट कर रहे थे। सना टास्क के दौरान लवकेश को स्माइल करने के लिए कहती हैं। तभी रणवीर ने कमेंट कर कहा, तेरे हाथ पैर दुखेंगे उसको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उसको चाहिए हंसते रहो। इसने दोनों के बीच बहस को बढ़ा दिया। जब रणवीर टास्क करने लगे तो सना ने उनकी पर्सनैलिटी पर कमेंट-‘हिंटिंग सेंचुरी और कमिंग आॅन डेटिंग एप’ किया।
बेटा अमेरिका में, आप यहां क्या कर रहे : सना
सना मकबूल ने कहा, बेटा अमेरिका में है, आप यहां क्या कर रहे हो। टास्क पूरा करने के बाद रणवीर ने सना से कहा, आज तुम मेरे 13 साल के बेटे को बीच में लेकर आई हो। पता चल गया तुम क्या सोचती हो। तुमने दिखा दिया। यही गटर छाप हरकते हैं। बता दें शो का इस वीकेंड ग्रैंड फिनाले होने वाला है।