Bigg Boss OTT 3 contestants Kritika Malik, (आज समाज), मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद कृतिका मलिक के अलावा रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया और साई केतन राव ने भी मीडिया से बात की लेकिन कृतिका की बातों ने लोगों का ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं कृतिका ने क्या ऐसी बात कही जिसे लोग सुनने को उत्सुक हुए।
बिग बॉस ओटीटी 3 ग्रैंड फिनाले सेलिब्रेशन खत्म होने के बाद कृतिका ने शो में अपनी जर्नी और पति अरमान मलिक व उनकी पहली पत्नी और दोस्त पायल मलिक के साथ रिश्ते पर बात की है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पायल के मुंह से सुना कि वह अरमान को तलाक देने जा रही हैं, तो वह इमोशनल हो गईं थीं। कृतिका ने बताया, जब उन्होंने सुना की पायल अरमान को तलाक देने का बोल रही थीं, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने कहा, शुरूआत में तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि पायल ऐसा बोल सकती हैं।
कृतिका ने कहा, मैं अपनी सिचुएशन समझने की कोशिश कर रही थी। उन्होेंने कहा, मैं घर में 40 दिन रही थी और पायल के तलाक वाले डिजिसन को जान कर मैं शॉक्ड थी। कुछ दिन तक मैं तो इमोशनल और मानसिक तौर पर तनाव में रही। हालांकि मुझे लगता है कि यह माहौल की वजह से हुआ। मुझे नहीं पता कि पायल से जुड़ा क्या सच है और क्या झूठ।
कृतिका ने कहा, हम तीनों का रिश्ता बिल्कुल अलग है। हमारी फैमिली भी एक से ज्यादा शादियों को सपोर्ट नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, हम लोग भी बोलते हैं कि हम लोगों ने जो किया है प्लीज आप मत करिए। ये चीजें 7 साल पहले हो चुकी थी। यह आठवां अजूबा है। जब कृतिका से पूछा गया पूरी दुनिया ने शो में आप तीनों के रिश्तों के देखा है और अब लोग बातें करेंगे। कृतिका ने कहा, लोगों का नजरिया है। मैं हूं, अरमान जी या पायल हो, इसी बात के लिए हमेशा बोला जाएगा। हम तीनों के रिश्तों लेकर दुनिया बोलती है। हम पोलिगेमी को सपोर्ट नहीं करते हैं। हमारी शादी को 7 साल हो गए हैं।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…