Bigg Boss OTT 3 Final:  सना मकबूल और नैजी के बीच ग्रैंड फिनाले आज, तीन कंटेस्टेंट्स शो से बाहर!

0
165
Bigg Boss OTT 3 Final सना मकबूल और नैजी के बीच ग्रैंड फिनाले आज, 3 कंटेस्टेंट्स शो से एविक्ट
Bigg Boss OTT 3 Final : सना मकबूल और नैजी के बीच ग्रैंड फिनाले आज, 3 कंटेस्टेंट्स शो से एविक्ट

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale, (आज समाज), मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले आज है यानि शो का सफर आज समाप्त हो जाएगा। घर के अंदर पहुंचे प्रतिभागियों में से 5 ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 लोगों को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और अब घर के अंदर केवल दो कंटेस्टेंट्स हैं जिनके बीच फाइनल मुकाबला होना है। जिन पांच कंटेस्टेंट्स ने जगाई बनाई थी उनमें कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी और साई केतन शामिल थे। अब सना मकबूल और नैजी के बीच फाइनल मुकाबला होगा। मतलब यह कि कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और साई केतन शो से एविक्ट हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है।

ये हो सकते हैं विजेता, कृतिका के टॉप 5 में पहुंचने पर फैंस नाराज

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नेजी शो के विजेता हो सकते हैं। हालांकि, यह बात आज शाम को ही स्पष्ट हो पाएगी। कृतिका मलिक के टॉप 5 में पहुंचने पर प्रशंसक नाराजगी जता रहे हैं और उन्हें जगह पर पहुंचने का हकदार नहीं मान रहे हैं।

कृतिका टॉप 5 में पहुंचने की हकदार नहीं : दीपक चौरसिया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पत्रकार दीपक चौरसिया ने भी कृतिका के टॉप 5 में पहुंचने पर असहमति जताई है। बता दें कि दीपक चौरसिया भी इस बार के बिग बॉस ओटीटी में बतौर प्रतिभागी पहुंचे थे। वायरल वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें कृतिका टॉप 5 में पहुंचने की हकदार नहीं लग रही हैं।