Bigg Boss OTT 3 Evictions: वीकेंड का वार एपिसोड में शिवानी और विशाल शो से बाहर हुए

0
217
Bigg Boss OTT 3 Evictions वीकेंड का वार एपिसोड में शिवानी और विशाल शो से बाहर हुए
Bigg Boss OTT 3 Evictions : वीकेंड का वार एपिसोड में शिवानी और विशाल शो से बाहर हुए

‘Weekend Ka Vaar Episode’, (आज समाज), मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से एविक्शन का सिलसिला जारी है। जैसे-जैसे शो का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है, घर के सदस्य बाहर होते जा रहे हैं। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार शो का विनर कौन बनेगा? ट्रॉफी और कैश प्राइज कौन लेकर जाएगा? आज से फिनाले वीक की भी शुरुआत हो चुकी है।

  • 2 अगस्त को होगा ग्रैंड फिनाले

इस वजह से कंटेस्टेंट्स हुए एविक्ट

फिनाले वीक से पहले वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस हाउस से दो कंटेस्टेंट्स एविक्ट हो गए हैं। पिछले सप्ताह लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी और विशाल पांडे को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया था। वीकेंड का वार एपिसोड में इन तीनों में से शिवानी और विशाल एविक्ट हो गए। एक आॅडियंस की वोट की कमी के चलते और दूसरा हाउसमेट्स के वोट कारण शो से बाहर हुआ।

जाह्नवी कपूर ने मारी सरप्राइज एंट्री

बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड को अनिल कपूर ने होस्ट किया। उन्होंने घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को उनके गेम प्लान के लिए नसीहतें दीं और फटकारा भी। वहीं, शो में जाह्नवी कपूर ने सरप्राइज एंट्री भी मारी।

एविक्ट होते ही रोने लगी शिवानी

शिवानी कुमारी घर से हाउसमेट्स की वोटिंग के चलते बाहर हुईं। बिग बॉस ने नॉमिटेड कंटेस्टेंट्स में किसी एक को बाहर निकालने के मकसद से वोट देने के लिए कहा था। शिवानी के नाम पर 4 वोट व विशाल पांडे और लवकेश कटारिया के लिए 2-2 वोट पड़े थे। इसकी वजह से शिवानी बाहर हईं। एविक्ट होते ही शिवानी रोने लगी और घरवालों ने उन्हें दिलासा देकर विदा किया। शिवानी के बाहर जाने के बाद अनिल कपूर ने आॅडियंस के वोट के आधार पर एविक्ट होने वाले कंटेस्टेंट का नाम भी अनाउंस किया।

जानें क्यों इमोशनल हुए लवकेश और सना

अनिल कपूर ने एविक्शन के लिए विशाल पांडे का नाम लिया। विशाल के एविक्ट होते ही लवकेश कटारिया और सना मकबूल इमोशनल हो गए। इसके बाद अनिल ने बताया कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होग। अब घर में केवल रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल, साई केतन राव और नैजी बचे हैं। इनमें से कोई एक विनर बनेगा।