Bigg Boss OTT 3 July 31 Update, (आज समाज), मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे घरवालों का एलिमिनेशन यानी घर से बाहर होना तेज हो गया है। फिनाले से पहले लास्ट सप्ताह है और घर में अब तक 7 कंटेस्टेंट मौजूद हैं। अब ताजा खबर यह है कि बिग बॉस के घर से दो कंटेस्टेंट्स अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

एल्विश के पोस्ट से लग रहा खबर पक्की

अरमान और लवकेश के एविक्शन की बातें अब तक बिग बॉस के कई फैन पेज से सामने आ रही थीं, जिसके बाद कुछ लोग इन खबरों पर विश्वास कर रहे थे, तो कुछ मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन जैसे ही लोगों का ध्यान एल्विश यादव के पोस्ट पर गया तो अब लोगों को लग रहा है कि खबर पक्की है। अरमान और लवकेश के फैंस को उम्मीद थी कि दोनों बिग बॉस ओटीटी 3 में काफी आगे तक सफर तय करेंगें।

दोस्त के बाहर आने पर एल्विश भी नाराज

दोस्त लवकेश के बाहर आने की खबर मिलने के बाद एक्स ओटीटी विनर एल्विश यादव भी बेहद नाराज हैं। फेमस एक्स हैंडल ‘द खबरी’ ने एक पोस्ट शेयर कर दावा किया कि मेकर्स 2 अगस्त को फिनाले से पहले दो एलिमिनेशन करने वाले हैं। जो दो कंटेस्टेंट घर से बेघर होंगे उनमें अरमान और लवकेश का नाम होगा।

लवकेश के फैंस शॉक्ड

इस सप्ताह घर से एविक्ट होने के लिए अरमान व लवकेश के साथ सना मकबूल और साई केतन भी नॉमिनेट हुए थे। लोगों को लग रहा था कि इस हफ्ते साई घर से बेघर हो सकते हैं, लेकिन लवकेश का नाम सामने आने के बाद से फैंस शॉक्ड हैं। फैंस उन्हें लेकर ट्विटर पर कई हैशटैग भी चला रहे हैं, जिसमें सबसे पहला है, अनफेयर एविक्शन आॅफ कटारिया। एल्विश यादव ने पोस्ट शेयर कर लिखा- वोट्स से नहीं निकाल पाए?

आडियंस वोट्स से बाहर हुए अरमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान आॅडियंस वोट्स से बाहर हुए हैं। उनके बाहर होने के बाद कंटेस्टेंट्स के वोट्स के हिसाब से लवकेश बाहर हुए हैं। इन दोनों के बाहर आते ही शो को अब सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं।

टॉप 5 फाइनलिस्ट

टॉप 5 फाइनलिस्ट में सना मकबूल, रणवीर शौरे, नेजी, कृतिका मलिक और साई केतन शामिल हैं। बता दें कि पिछले वीकेंड का वार में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बाहर हुए थे। विशाल के एविक्शन से भी दर्शक हैरान थे, क्योंकि वह अच्छा खेल रहे थे।