आज समाज डिजिटल, Bigg Boss 16 Finale Today : भारत का सबसे चर्चित और सुर्खियों में रहा टेलीविजन शो Bigg Boss को आज अपना 16वां विनर मिल जाएगा। देश के लाखों दर्शकों को इंतजार है कि किसके सिर पर आज Bigg Boss 16 का ताज सजेगा? तो यह इंतजार आज खत्म हो जाएगा। Bigg Boss 16 को अपने 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, जिनमें से एक आज इस शो का विजेता बनेगा और यह ट्रॉफी अपने नाम करेगा। (Bigg Boss 16 Grand Finale)

बता दें कि बिग बॉस छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित शो है। अगर आप भी इस शो के डाय-हार्ट फैन हैं और इसका ग्रैंड फिनाले देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

कहां देखें लाइव स्ट्रीम (Bigg Boss 16 Finale Today)

Bigg Boss 16 का ग्रैंड फिनाले TV पर Colors चैनल पर प्रसारित किया जाता है। हालांकि, जो यूजर्स टीवी पर शो नहीं देख सकते, उनके लिए इसे ऑनलाइन भी स्ट्रीम किया जाता है। अगर आप इस शो को ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो यह Voot ऐप पर टेलीकास्ट होगा। Voot के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी गई है कि बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को शाम 7 बजे से ही शुरू हो जाएगा।

आमतौर पर पिछले सीजन टीवी पर 9 बजे शुरू हुआ करते थे, लेकिन इस साल कहा जा रहा है कि शो पूरे 5 घंटे टेलीकास्ट होगा, इस वजह से मेकर्स इसकी शुरुआत शाम 7 बजे से ही करने वाले हैं। अगर आप फिनाले एपिसोड का एक भी सीन मिस नहीं करना चाहते, तो आज आप 7 बजे ही अपने सभी कामों से पूरी तरह फ्री हो जाएं।

इन ऑनलाइन ऑप्शन से भी देख सकते हैं लाइव शो

अगर आपके घर में टेलीविजन सेट नहीं है और आप अपने फोन या फिर लैपटॉप पर बिग बॉस फिनाले देखना चाहते हैं, तो आपके पास Voot ऐप के अलावा भी कई ऑप्शन है। इस शो को आप MX Player और Jio TV पर भी लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा, Airtel सब्सक्राइबर्स Airtel XStream पर इस शो की लाइवस्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

ये कंटेस्टेंट्स पहुंचे टॉप 5 में

सभी प्रतियोगी शो को जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं और अपने अंतिम समय में वह कोई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। वीडियो में टॉप 5 में जगह बनाने की खुशी उनके चेहरे पर नजर आ रहे हैं। टॉप में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन और अर्चना गौतम ही अपनी जगह बना पाए हैं। इन पांच में से किसी एक के सिर विनर का ताज सजेगा। अब किसके सिर ताज सजेगा, ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

इनके बीच है कांटे की टक्कर (Who Will win Bigg Boss 16)

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के लिए फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया ट्रेंड की मानें तो फिनाले में ट्रॉफी जीतने की रेस शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच होने वाली है। दोनों शुरुआत से दिल और दिमाग से गेम खेलते आए हैं। (Bigg Boss 16 Winner)

प्रियंका और शिव दोनों ने ही हमेशा फ्रंट फुट पर रहकर बुलंद आवाज में हर मुद्दा उठाया है। बिग बॉस सीजन 16 के सबसे दमदार खिलाड़ी प्रियंका और शिव हैं। इन दोनों के गेम को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है। ट्रॉफी जीतने की रेस में Priyanka Chaudhary और Shiv Thakare एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन्हीं दोनों में से कोई एक बिग बॉस का विनर बनेगा।

ये भी पढ़ें : Tecno Pop 7 Pro बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा इस फोन में

ये भी पढ़ें : भारत में इसी महीने लॉन्च होगा Vivo Y100, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या कुछ मिलेगा खास

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook