‘बिग बॉस 13’ के विनर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

0
472

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
पॉप्युलर टीवी ऐक्टर और ‘बिग बॉस 13’ के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला रात को दवाई लेकर सोए थे। लेकिन दवाई कौन सी ली थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी फिलहाल मुबंई के कूपर अस्पताल में है। बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम वहीं पर किया जाएगा। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री को शॉक लगा है। वह हाल ही शहनाज गिल के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी नजर आए थे। सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी। इन दिनों वो अपने करियर के पीक पर थे। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। असल पहचान उन्हें बालिका वधू से मिली थी। इसके बाद वो बिग बॉस 13 जीतने से अलग पहचान मिली है।