Farmer Protest Update : जगजीत डल्लेवाल की सेहत पर चिकित्सकों का बड़ा अपडेट

0
60
Farmer Protest Update : जगजीत डल्लेवाल की सेहत पर चिकित्सकों का बड़ा अपडेट
Farmer Protest Update : जगजीत डल्लेवाल की सेहत पर चिकित्सकों का बड़ा अपडेट

कहा, किसान नेता की हड्डियां सिकुड़ने लगी, लगातार खतरे में जा रहा डल्लेवाल का जीवन

Farmer Protest Update (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों की मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 49वें दिन में शामिल हो गया है। बुजुर्ग नेता द्वारा इतने ज्यादा दिनों तक अन्न का त्याग किए जाने से उनके शरीर पर इसका बहुत ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ा है। डल्लेवाल का वजन बहुत ज्यादा कम हो चुका है और उनका शुगर व बीपी लेवल असमान्य तरीके से चल रहा है। इसी बीच उनकी जांच कर रहे चिकित्सकों ने कहा है कि डल्लेवाल की हड्डियां सिकुड़ना शुरू हो चुकी हैं जोकि उनके लिए बहुत ज्यादा खतरनाक है। आपको बता दें कि चिकित्सक पहले ही यह बता चुके हैं कि डल्लेवाल केवल अपनी इच्छाशक्ति के चलते ही जीवित हैं।

किसान संगठनों की आज पटियाला में अहम बैठक

इसी बीच एसकेएम के दोनों गुट राजनीतिक व गैर राजनीतिक के नेताओं ने घोषणा की है कि वे सोमवार को पटियाला के पातड़ां में बैठक कर केंद्र के खिलाफ संघर्ष की संयुक्त रणनीति बनाएंगे। इससे पहले यह बैठक 15 जनवरी को पटियाला में होनी थी। बैठक में 13 जनवरी को ही केंद्र सरकार की कृषि विपणन नीति के ड्राफ्ट की प्रतियां जलाकर लोहड़ी मनाने का भी फैसला किया गया।

दोनों गुट के नेता बनाएंगे संयुक्त रणनीति

बैठक में सरवन सिंह पंधेर, भाकियू सिद्धूपुर के महासचिव काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़, लखविंदर सिंह औलख, सुरजीत सिंह फूल, इंद्रजीत सिंह कोटबुढ़ा, बलदेव सिंह सिरसा आदि शामिल हुए। बैठक में नेताओं ने बताया कि एसकेएम राजनीतिक ने 15 जनवरी के बजाय 13 जनवरी को पातड़ां में संयुक्त बैठक के लिए अपनी सहमति दी है। ऐसे में दोनों गुट के नेता पातड़ां में बैठक करेंगे और केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा संघर्ष शुरू करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाएंगे।

ये भी पढ़ें : Nasik Road Accident : नासिक में टेंपो व ट्रक की टक्कर, आठ की मौत

ये भी पढ़ें : PM Modi Jammu and Kashmir Visit : प्रधानमंत्री आज करेंगे 6.5 किलोमीटर लंबी टनल