Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी

0
120
Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी
Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी

खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट, सेना और पुलिस ने बढ़ाई गश्त

Pathankot Crime News (आज समाज), पठानकोट : पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तान से लगती सीमा को लेकर खुफिया एजेंसियों ने एक बार फिर से बड़ा खुलासा किया है। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद सेना, बीएसएफ व स्थानीय पुलिस अलर्ट हो गई है और सीमा के साथ-साथ सीमा से सटे क्षेत्रों में गश्त व निगरानी बढ़ा दी गई है।

दरअसल पाकिस्तान सीमा से लगता पठानकोट हमेशा ही सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम रहा है। यहां पर काफी सारा क्षेत्र ऐसा है जहां से पाकिस्तान की तरफ से आसानी से घुसपैठ हो सकती है। यही कारण है कि यहां पर कई बार संदिग्ध लोगों को देखा जाता रहा है। इसी के चलते यहां पर सुरक्षा बल हमेशा मुस्तैद रहते हैं।

ये भी पढ़ें : Ludhiana News : बुड्ढा दरिया को प्रदूषित करने वाले स्रोतों की जांच की जाए : डॉ. रवजोत सिंह

अब यहां सीमा पर यह खतरा मंडरा रहा

खुफिया एजेंसियों ने जो इनपुट जारी किए हैं उनके अनुसार पठानकोट से सटी पाकिस्तान की सीमा के इलाके इखलासपुर में जैश-ए-मोहम्मद ग्रुप के 4-5 आतंकियों के होने की सूचना है। धुंध और उज्ज दरिया में कम पानी के बीच आतंकियों के बमियाल सेक्टर से घुसपैठ करने की आशंका है। इस अलर्ट के बाद पठानकोट के बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार वीरवार देर रात सेना के जवानों ने उज्ज दरिया के पास सर्च अभियान भी चलाया। सुरक्षा एजेंसियों ने मैसेज में कहा कि अगले 24 से 48 घंटों में पाकिस्तान सीमा के निकट चेक पोस्ट जलाला शरीफ (पाकिस्तान में) के रास्ते या बामियाल सेक्टर से आतंकी पंजाब में घुस सकते हैं। संदर्भ के लिए क्षेत्र का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया गय है। साथ ही आवश्यक कार्रवाई के लिए अलर्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में कई जिलों में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंचा

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : पंजाब ने फिर जताया चंडीगढ़ पर हक