Big shock to TMC, Shubhendu officer resigns as MLA: टीएमसी को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दिया

0
261

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजनीति में उठापटक जारी है। भाजपा और टीएमसी के बीच राजनीतिक खींचतान चल रहा है। इस बीच विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जीकी पार्टी को बड़ा झटका लगा। टीएमसी के शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि शुभेंदु अधिकारी बड़े नेताओं में हैं और साथ ही उनकी बंगाल की राजनीति में अच्छी पकड़ है। उनके विधायक पद से इस्तीफे के बाद कहा जा रहा है कि जल्द ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ देंगे। इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को बंगाल पहुंचेगे और संभव है कि शुभेंदु उनकी उपस्थिति में भाजपा मेंशामिल हो सकते हैं। आज वह दोपहर बाद विधानसभा पहुंचे अधिकारी ने हाथ से लिखा हुआ त्याग पत्र सचिवालय को सौंपा। स्पीकर बिमन बनर्जी दफ्तर में मौजूद नहीं थे। कभी ममता बनर्जी के बेहद खास रहे शुभेंदु अधिकारी का करीब 50 विधानसभा सीटों पर अच्छा प्रभाव माना जाता है। टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं ने निजी रूप से बताया कि अधिकारी ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से नाखुश हैं, जिन्हें 2019 चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी सफलता के बाद उतारा गया।