iPhone लवर्स को बड़ा झटका! अब नहीं खरीद पाएंगे ये मॉडल्स

0
183
Big shock to iPhone lovers! Now you will not be able to buy these models

Apple ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने के तुरंत बाद कुछ पुराने iPhone मॉडल्स का प्रोडक्शन बंद करने और उन्हें अपनी वेबसाइट से हटाने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत, iPhone 13 के साथ-साथ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।

अब Apple की वेबसाइट पर केवल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16, और iPhone 16 Pro मॉडल्स ही उपलब्ध होंगे।

Apple का यह तरीका नया नहीं

Apple का यह तरीका नया नहीं है; कंपनी अक्सर नए मॉडल्स के लॉन्च पर पुराने मॉडल्स को वेबसाइट से हटा देती है। हालांकि, जिन मॉडलों का प्रोडक्शन बंद किया गया है, वे अभी भी सर्विस, सिक्योरिटी अपडेट और ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट प्राप्त करते रहेंगे, जिससे मौजूदा यूजर्स को परेशानी नहीं होगी।

फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं

हालांकि, iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज के मॉडल्स अभी भी ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध रहेंगे। इच्छुक ग्राहक फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे प्लेटफॉर्म्स से इन पर डिस्काउंट्स के साथ खरीदारी कर सकते हैं, क्योंकि ये प्लेटफॉर्म्स पुराने मॉडल्स पर अच्छे ऑफर्स दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार है 2024 Maruti Dzire