iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

0
245
iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बी बड़ी बचत, देखें ऑफर्स
iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बी बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

(iPhone 16 Pro) iPhone 16 Pro जो आज के समय में भारत में काफी सेल कर रहा है। क्योकि इसके चाहने वाले ही इतने है। अगर आप भी तीन कैमरा वाला एप्पल का लेटेस्ट फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो यह आपके लिए सुनहरी मौका हो सकता है। क्योकि अमेज़न की सेल के दौरान iPhone 16 Pro पर करीब 30 % की छूट देखने को मिल रही है। जिसके चलते यह फ़ोन ने काफी ग्राहकों को आकर्षित किया है। आइये जाने खास ऑफर और कीमत। …

ऑफ़र और छूट

फ़ोन के फीचर्स की बात करें तो पावर देने के लिए A18 बायोनिक चिप का प्रयोग किया गया है और प्रो मोशन डिस्प्ले है जिसमे कलर काफी बेहतरीन निकारलकर आते है। और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस के लिए मशहूर iPhone 16 Pro अब भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है।

iPhone 16 Pro का 1,62,000 रुपये वाला वेरिएंट सेल के चलते सिर्फ 1,12,000 रुपये में मिल रहा है जिसका मतलब आपको सीधे सीधे करीब ₹50,000 की बचत हो रही है। इतने प्रीमियम फ़ोन पर ऐसा डिस्काउंट मिलने पर हर कोई फ़ोन को खरीदने का इच्छुत होगा। हलाकि यह सेल सीमित समय के लिए हो सकती है।

iPhone 16 Pro फीचर्स

फ़ोन में फीचर्स की बात करें तो A18 बायोनिक चिपसेट,ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (48MP मेन, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP टेलीफोटो), 12MP फ्रंट कैमरा, iOS 18 सपोर्ट, 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED प्रोमोशन डिस्प्ले टाइटेनियम फ्रेम, बेहतर बैटरी बैकअप के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, फेस आईडी, सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन, USB टाइप-C पोर्ट, Wi-Fi 6E, IP68 वाटर और 5G कनेक्टिविटी, डस्ट रेसिस्टेंस, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, स्पैटियल वीडियो रिकॉर्डिंग, जैसे फीचर्स मिलते है।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …