IPL 2025 के लिए बड़ा त्याग! इन 5 स्टार खिलाड़ियों ने देश छोड़ चुना पैसा
आज समाज, नई दिल्ली: IPL 2025: आईपीएल 2025 का इंतजार हर क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहा है। इस लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा। बता दें आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट है, जहां खिलाड़ी छपड फाड़ कमाई करते हैं। इसी बीच एक चौंका वाले खबर आ रही है। जिसमें न्यूजीलैंड के 5 स्टार खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए अपने देश की टीम को छोड़ने का बड़ा फैसला किया है, जिसने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है।
5 स्टार खिलाड़ियों का हैरानी वाला फैसला!
न्यूजीलैंड के पांच स्टार खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 के लिए देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी से किनारा कर लिया है। इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से खुद को बाहर कर लिया है ताकि वे आईपीएल में हिस्सा ले सकें। ये पांच खिलाड़ी हैं
डेवोन कॉनवे
लॉकी फर्ग्यूसन
ग्लेन फिलिप्स
रचिन रवींद्र
मिशेल सेंटनर
NZC ने पहले ही कर दिया था स्पष्ट
इन खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने के फैसले से न्यूजीलैंड टीम की पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति पर असर पड़ सकता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके अलावा, आईपीएल और पाकिस्तान सीरीज की तारीखें आपस में टकरा रही हैं, जिससे यह फैसला जरूरी हो गया।
IPL 2025 में इन टीम से खेलेंगे ये खिलाड़ी
आईपीएल के लिए इन खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने पहले ही साइन कर लिया है। जानिए कौन किस टीम से खेलेगा:
डेवोन कॉनवे – चेन्नई सुपर किंग्स
ग्लेन फिलिप्स – गुजरात टाइटन्स
रचिन रवींद्र – चेन्नई सुपर किंग्स
लॉकी फर्ग्यूसन – पंजाब किंग्स
मिशेल सेंटनर – मुंबई इंडियंस
आईपीएल के लिए देश की टीम से बाहर रहना इन खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित होगा या नुकसानदायक – ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन एक बात साफ है कि आईपीएल की ग्लैमर और मोटी रकम के आगे देश के लिए खेलने का जज्बा कम होता जा रहा है।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.