Big Road Accidents: महाराष्ट्र, यूपी व कर्नाटक में 4 हादसों में 34 लोगों की मौत

0
249
Big Road Accidents
कर्नाटक के तुमकुर में हिरेहल्ली के पास एनएच-48 पर एक एसयूवी और एक निजी बस की टक्क।

Big Road Accidents: महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में शनिवार को हुए चार हादसों में 34 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले और शाहजहांपुर में दो हादसे हुए। महाराष्ट में रायगढ़ जिले के खोपोली इलाके में सवारियों से भरी एक बस के 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और 29 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। रायगढ़ एसपी ने बताया कि निजी बस पुणे से मुंबई जा रही थी। जब वह पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर शिंगरोबा मंदिर के पास पहुंची तभी अचानक खाई में गिर गई। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे।

  • यूपी में दो हादसों में गई 17 लोगों की जान

श्रावस्ती : लुधियाना से पिता के संस्कार में जा रहा था परिवार

श्रावस्ती में इकौना थानांतर्गत सोन नदी के पास नेशनल हाईवे-730 पर सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। कार सवार लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने पंजाब के लुधियाना से श्रावस्ती के करमोहना आ रहे थे। घर पहुंचने स से 12 किमी पहले हादसा हो गया।

शाहजहांपुर : कलश यात्रा के लिए जा रहे थे श्रद्धालु, नदी में गिरी ट्रैक्टर-टॉली

भागवत कथा के लिए कलश भरने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़ती हुई गर्रा नदी में जा गिरी। ट्रॉली में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 40 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार इसमें 11 लोगों के मारे जाने की आशंका है। तिलहर क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव में रविवार से भागवत कथा का आयोजन होना है। इससे पहले कलश यात्रा निकाली जानी थी, जिसके लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर महिलाएं व पुरुष क्षेत्र के ही बिरसिंहपुर में गर्रा नदी के लिए रवाना हुए थे। पुल पर पहुंचते ही तेज गति के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।

कर्नाटक : बस व कार की टक्कर में 4 लोगों की मौत

कर्नाटक के तुमकुर में हिरेहल्ली के पास एनएच-48 पर एक एसयूवी और एक निजी बस की टक्कर में कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार बेंगलुरु से तुमकुर जा रही थी और निजी बस सिरा से तुमकुर होते हुए बेंगलुरु की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई। शवों को तुमकुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  Ateek Ahmed का बेटा असद अहमद व शूटर गुलाम हसन सुपुर्द-ए-खाक