Aaj Samaj (आज समाज), Big Road Accident In UP, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शनिवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में गिर गई। हादसे में 22 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 30 घायल बताए गए हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली में एटा जिले के नगला कसा थानांतर्गत तीन गांव की महिलाओं व बच्चों सहित 52 लोग सवार थे। वे माघ-पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे। मरन वाले लोगों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं।
सबसे अधिक लोग एटा जिले के नगला कसा के थे
जिले के कोतवाली पटियाली क्षेत्र में दरियाबगंज के पास गढ़ई गांव में सुबह करीब दस बजे हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू किया। सबसे अधिक लोग नगला कसा के थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पड़ोस के गांव रोरी के रहने वाले राहुल की थी।
मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया गहरा शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर हर परिवार को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें:
- Kashmiri Activist Yana Mir: मैं मलाला नहीं हूं, मैं भारत में आजाद हूं, सुरक्षित हूं, मुझे कभी अपने देश से भागना नहीं पड़ेगा
- Lok Sabha Elections 2024: 13 मार्च के बाद चुनाव आयोग कभी भी कर सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
- Kisan Andolan Day 12: संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 तक टाला ‘दिल्ली चलो मार्च’, पुलिस से झड़पें
Connect With Us: Twitter Facebook