Ludhiana News : शिवसेना नेता पर हुए हमले में हुआ बड़ा खुलासा

0
156
शिवसेना नेता पर हुए हमले में हुआ बड़ा खुलासा
शिवसेना नेता पर हुए हमले में हुआ बड़ा खुलासा

Ludhiana News (आज समाज), लुधियाना : पिछले सप्ताह लुधियाना में सिविल अस्पताल के पास भीड़भाड़ वाले बाजार में कुछ युवकों द्वारा शिवसेना नेता पर जानलेवाला हमला किया गया था। ये सभी हमलावर निहंग सिंह के वेश में थे। युवकों ने तलवारों के साथ जानलेवा हमला किया था। शिवसेना नेता संदीप थापर गोरा इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ज्ञात रहे कि जब गोरा पर हमला हुआ उस समय उनका सुरक्षा कर्मी भी साथ ही मौजूद था।

पुलिस ने इस केस में वारदात के कुछ ही घटें बाद दो हमलावरों को श्री मुक्तसर साहिब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। अब शहर पुलिस ने इस केस मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद अहम खुलासा हुआ है। पुलिस ने यह खुलासा किया है कि यह हमला एकदम नहीं बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ किया गया था।

जबकि हमला करने के मामले में नामजद टहल सिंह उर्फ लाडी अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ सनी के रूप में हुई है। आरोपी सनी के बारे में पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मामले में फरार चल रहे आरोपी टहल सिंह का नाम सुच्चा सिंह है, जिसके बारे में कमिश्नरेट पुलिस जांच कर रही है।

वारदात में प्रयोग किए हथियार किए बरामद

एडीसीपी अमरजीत सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस इस मामले में पहले ही आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हथियार और मोबाइल बरामद कर चुकी है। जानकारी के अनुसार अबोवाल के रहने वाले जसविंदर सिंह ने ही इस पूरे मामले की साजिश रची थी। गोरा थापर पर हमला करने के बाद आरोपी टहल सिंह उर्फ सुच्चा सिंह सीधे जसविंदर सिंह के पास ही गया था जिसके बाद उसने ही जसविंदर सिंह को भगाने में मदद की है। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत पुलिस किसी को भी नहीं देगी।