Jhansi Fire incident (आज समाज), लखनऊ: झांसी अग्निकांड में अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। चश्मदीद भगवान दास ने बताया कि एक ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप को लगाने के लिए नर्स ने माचिस की तीली जलाई।

इसके बाद पूरे वार्ड में आग लग गई। अपने गमछे से लपेटकर 3-4 बच्चों को भगवान दास ने बचाया। इस दौरान फायर अलार्म नहीं बजा। वहीं आग बुझाने वाले सिलेंडर एक्सपायर हो चुके थे। जो काम नहीं किए। ऐसे में 10 नवजातों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

इस हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी ने दुख जताया है और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसको पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा,’ जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है।’ जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित करने के निर्देश दिए हैं।’

यह भी पढ़ें : Weather: कोहरे के आगोश में उत्तर भारत, वायु प्रदूषण के साथ ठंड ने बढ़ाई दिक्कतें