Big Relief To Punjab Auto Drivers सीएम ने ऑटो चालकों को पहुंचाई बड़ी राहत

0
631
Big Relief To Punjab Auto Drivers

आज समाज, डिजिटल :

Big Relief To Punjab Auto Drivers : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लुधियाना सोमवार को पहुंचे और इस दौरान वे गिल रोड स्थित ऑटो एसोसिएशन के दफ्तर भी पहुंचे। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि ऑटोचालकों की मुश्किलों को गहराई से जानता हूं क्योंकि मैंने एक समय खुद ऑटो चलाया है। इस दौरान सीएम ने ऑटो चालकों को बड़ी राहत पहुंचाई। उन्होंने कहा कि आज मैं आपकी बड़ी समस्याओं को खत्म करने जा रहा हूं। चन्नी ने ऑटो चालकों के सभी पुराने जुर्माने माफ करने की घोषणा की। सरकार सिर्फ एक रुपया लेकर इन्हें माफ करेगी।

ऑटो चालकों को जारी करेंगे सर्टिफिकेट (Big Relief To Punjab Auto Drivers)

इस दौरान ऑटो चालकों ने सीएम के समक्ष पुलिस द्वारा परेशान करने का मुद्दा भी उठाया जिस पर चन्नी ने कहा कि ऑटो चालकों को सरकार सर्टिफिकेट जारी करेगी। जिस ऑटो पर यह सर्टिफिकेट लगा होगा, उसे कोई पुलिसकर्मी परेशान नहीं कर सकेगा। उन्होंने ऑटो चालकों से भी कहा कि वह ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें। ऑटो चालकों को सड़क पर किसी तरह की समस्या न आए, इसके लिए जिला प्रशासन एक यलो लाइन सड़क पर बनाएगी और ऑटो चालक उसी के अंदर ऑटो खड़ा करेंगे।

(Big Relief To Punjab Auto Drivers )

Read Also : Channi Statement On Kisan Andolan आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के 5 वारिसों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Connect With Us:-  Twitter Facebook