बड़ी राहत : करीब 5 महीनों में कोरोना के सबसे कम केस 

0
546
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली :
नई दिल्ली। कोरोना के मामले में देश को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार सुबह तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 28,204 नए केस दर्ज किए गए जो 147 दिन में सबसे कम हैं। वैश्विक महामारी की भारत में तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच यह देशवासियों के लिए बड़ी राहत है। इसी तरह मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 373 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। काफी टाइम के बाद ऐसा हुआ है, जब कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 30,000 से नीचे आया है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या में भी एक ही दिन में 13,680 की गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 388,508 है। अब तक देश में 3 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट भी 97.45% पर पहुंच गया है। कई एक्सपर्ट्स की ओर से लगातार कोरोना की तीसरी लहर के अगस्त या सितंबर में आने की बात कही जाती रही है। उन भविष्यवाणियों को देखते हुए कोरोना के नए केसों का लगातार कम होता आंकड़ा देश के लिए बड़ी राहत है। एक तरफ तेजी से बढ़ रहे वैक्सीनेशन और दूसरी ओर से नए केसों में कमी ने बाजार से लेकर स्कूलों तक के लिए एक पॉजिटिव माहौल तैयार करने का काम किया है। इसके चलते दिल्ली, यूपी से लेकर देश के तमाम राज्यों में ढील दी जाने लगी हैं और चरणबद्ध तरीके से स्कूलों और कॉलेजों को भी खोला जाने लगा है।