Big records can be made in India-South Africa match: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में बन सकते हैं बड़े रिकॉर्ड: धवन पा सकते हैं बड़ी उपलब्धि

0
243

नई दिल्ली। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से धर्मशाला के स्टेडियम में टी-20 सीरीज की शुरूआत करेगी। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों को खूब मदद करती है। क्योंकि टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज नहीं हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेटरों को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। पहले टी-20 में टीम इंडिया कुछ बड़े रिकॉर्ड भी बना सकती है।
1. भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 147 चौके हैं। 3 चौके लगाते ही उनके 150 चौके हो जाएगे और वह ऐसा करने वाले दुनिया के 18वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज होंगे।
2. एनरिच नोरटजे, विजोन फॉर्टुन और जार्ज लिंडे दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेब्यू कर सकते हैं।
3. क्विंटन डी कॉक 113 रन बनाकर टी-20 आई में 1000 रन पूरे कर करते हैं।
4. शिखर धवन के नाम टी-20 में 6956 रन हैं। धर्मशाला में मात्र 44 रन बनाने के साथ टी-20 प्रारूप में अपने 7 हजार रन के आंकड़े को पूरा कर लेंगे।
5. विराट कोहली 194 छक्के जमा चुके हंै। वे भी सिर्फ छह छक्के लगाने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी होंगे।
6. क्विंटन डी कॉक बतौर कप्तान टी-20 फार्मेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करेंगे। वह टी-20 में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने वाले 11वें खिलाड़ी होंगे।
7. डेविड मिलर ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट में 49 कैच पकड़े है। धर्मशाला मैच में वह अपना 50 कैच पूरा कर सकते हैं।