Himachal Crime News : नाहन की वाल्मीकि बस्ती में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0
199
नाहन की वाल्मीकि बस्ती में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नाहन की वाल्मीकि बस्ती में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ड्रग्स के साथ 24 लाख की नगदी भी बरामद

Himachal Crime News (आज समाज) नाहन। प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं सिरमौर पुलिस के डिटेक्शन सैल ने नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में  नाहन शहर के वाल्मीकि नगर में एक घर पर दबिश देकर खाकी ने नशीले कैप्सूल, चरस, अफीम व चिट्टे की खेप सहित 24 लाख 40 हजार की राशि बरामद की है।

पत्रकारों से रूबरू हुए जिला के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम टी नशा तस्करों को धर दबोचा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी खाकी ने वाल्मीकि नगर से एक युवक को काबू किया था। पुलिस के कठिन परिश्रम से नशीले पदार्थों की तस्करी पर शहर में कारोबार की रीढ़ टूट गई है। सिरमौर के नजरिए से ये पहली बार हो सकता है, जब एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के सदस्यों को नशे के कारोबार के आरोप में काबू किया गया है। आरोपियों की पहचान 71 वर्षीय प्रेम चंद, 44 वर्षीय सागर पुत्र प्रेम चंद व 21 वर्षीय संग्राम उर्फ़ अंशुल पुत्र सागर सभी निवासी मकान नंबर 372/11, रेड क्रॉस रोड, पेट्रोल पंप के पास, वाल्मीकि बस्ती नाहन के तौर पर हुई है।

आरोपियों के पास से 23.34 ग्राम चिट्टा, 38.10 ग्राम अफीम 300 से अधिक नशे में इस्तेमाल किए जाने वाले स्पाइस मैक्स ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए हैं। इसके अलावा  नशे से अर्जित की गई 24 लाख 40 हजार रुपए की नगद धनराशि को भी पुलिस ने बरामद कर जब्त किया है।