Ambala News: अंबाला एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर, 15 अगस्त से शुरू होंगी उड़ानें; इन राज्यों के लिए शुरू होगी विमान सेवा

0
228
Ambala News: अंबाला एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर, 15 अगस्त से शुरू होंगी उड़ानें; इन राज्यों के लिए शुरू होगी विमान सेवा
Ambala News: अंबाला एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर, 15 अगस्त से शुरू होंगी उड़ानें; इन राज्यों के लिए शुरू होगी विमान सेवा

Ambala News : हरियाणा की नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सोमवार को घोषणा की कि 15 अगस्त से अंबाला एयरपोर्ट (Ambala Airport) से उडानें शुरू हो जाएंगी. इससे पहले एयरपोर्ट में बाउंड्री वॉल, पार्किंग एरिया, मुख्य बिल्डिंग, एंटरेंस, रोड, कैंटीन, वॉटर टैंक समेत बाकी इलेक्ट्रिकल काम पूरे करवा लिए जाएंगे.

पड़ोसी राज्यों को भी होगा फायदा

अंबाला एयर फोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी का इस्तेमाल अंबाला एयरपोर्ट में विमान के टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए किया जाएगा. प्रदेश के साथ- साथ पड़ोसी राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा. यहां से अलग- अलग शहरों के लिए विमान सेवा मिलेगी.

नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि #अम्बाला एयरपोर्ट से 15 अगस्त से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसलिए अधिकारी 15 अगस्त से पहले पहले एयरपोर्ट में बाउंड्री वॉल, पार्किंग एरिया, मुख्य बिल्डिंग, एंट्रेंस रोड, कैंटीन, वॉटर टैंक सहित सिविल व इलेक्ट्रिकल कार्यों को पूरा करवाए। pic.twitter.com/49Fwmm44f4

जल्द साइन होगा एमओयू

आरडीएस- यूडीए के तहत एयरलाइंस और प्रदेश सरकार के बीच जल्द ही उड़ान संचालन के लिए एमओयू साइन होगा. इस अवसर पर नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार एवं सचिव शेखर विद्यार्थी, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा अग्निशमन सेवा के महानिदेशक मनीष चौधरी, अंबाला उपायुक्त डॉ. शालीन, एयरफोर्स व आर्मी के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.