Big Negligence Of Social Welfare Department
इशिका ठाकुर, करनाल
Big Negligence Of Social Welfare Department : करनाल में समाज कल्याण विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जिसके तहत बुढ़ापा पेंशन के असली लाभार्थियों को अपनी पेंशन लेने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। विभाग द्वारा बुढ़ापा पेंशन असली लाभार्थी की बुढ़ापा पेंशन किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में भेजी जा रही है और असली लाभार्थी लगभग 3 साल से बुढ़ापा पेंशन के लिए दर बदर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
भले ही सरकार द्वारा बुढ़ाप पेंशन की वृद्धों को सुविधा दी जा रही है, परंतु जमीनी हकीकत यह है कि ऑनलाइन व्यवस्थाओं के चलते जो खामियां उजागर हो रही हैं। उनसे यह पता चल रहा है कि ऐसे बहुत सारे लाभार्थी हैं जो बुढ़ापा पेंशन पाने के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं और दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।
लापरवाही के कारण दूसरे फर्जी खातों में पहुंचाई जा रही
वहीं दूसरी ओर ऐसे असली लाभार्थियों की पेंशन समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों की अनदेखी व लापरवाही के कारण दूसरे फर्जी खातों में पहुंचाई जा रही है। जिसके कारण सरकार को तो करोड़ों रुपए का चूना लग ही रहा है। लेकिन जो असली लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 90 वर्षीय गरीब सरदार अजीत सिंह करनाल के गुरु नानक पुरा निवासी है , जो इस समय अकेले ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
हाल ही में 3 महीने पहले उनकी पेंशन उनको मिलने लगी है लेकिन उन्होंने बताया के विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया था कि उनकी पेंशन 3 साल पहले से शुरू हो चुकी थी जो कि पानीपत के रहने वाले रामनिवास निवासी उरलाना कला के खाते में जा चुकी है।
पेंशन को वापस पाने के लिए विभाग के कई चक्कर लगा डालें
सरदार अजीत सिंह वृद्ध ने उस पेंशन को वापस पाने के लिए विभाग के कई चक्कर लगा डालें। लेकिन आज तक भी उनको उनका पेंशन का पैसा नहीं मिल पाया है।इस मामले को लेकर समाज कल्याण अधिकारी से 3 महीने पहले भी बात की थी। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन जनाब ने उसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया।
इसके बाद फिर इस मामले को लेकर बात की गई तो जनाब ने चुप्पी साध ली जिससे यह दर्शाता है कि मामले में कुछ गोलमाल जरूर है। अब इस मामले को करनाल उपायुक्त अनीश यादव के संज्ञान में लाया गया है जिसको लेकर उपायुक्त ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी अगर इसमें संबंधित विभाग के किसी भी कर्मचारी की लापरवाही पाई गई को उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Big Negligence Of Social Welfare Department
Also Read : पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराधी को कठोर सजा देने का प्रावधान : रंजन शर्मा : Punishment Provision In POCSO Act
Also Read : India-UAE Trade Deal भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता, इन सेक्टर्स के निर्यात में आएगी तेजी