Faridabad News: सैनी सरकार की बड़ी सौगात, छात्राएं ही नहीं बल्कि छात्रों को भी मिलेगा 150 किलोमीटर मुफ्त सफर का लाभ

0
135
छात्राएं ही नहीं बल्कि छात्रों को भी मिलेगा 150 किलोमीटर मुफ्त सफर का लाभ
छात्राएं ही नहीं बल्कि छात्रों को भी मिलेगा 150 किलोमीटर मुफ्त सफर का लाभ

Free Bus Pass फरीदाबाद: हरियाणा की नायब सैनी सरकार इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हर वर्ग को रिझाने के लिए लोकलुभावन घोषणाएं कर रही है. इसी कड़ी में सूबे के सरकारी और मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है.

सैनी सरकार की बड़ी सौगात

सरकार ने स्कूल- कालेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को अब 150 किलोमीटर तक मुफ्त बस पास की रियायत प्रदान की है, जबकि पहले 60 किलोमीटर दूरी तक ही बस पास की सुविधा मिलती है. खास बात यह है कि सिर्फ लड़कियां ही नहीं, बल्कि लड़कों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा.

फरीदाबाद रोड़वेज GM लेखराज ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा भेजे गए आदेश प्राप्त हो चुके हैं जिसके तहत अब सिर्फ छात्राएं ही नहीं बल्कि छात्रों को भी 60 किलोमीटर की बजाय 150 किलोमीटर की मुफ्त सफर सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से दूसरे जिलों में पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स को काफी लाभ पहुंचेगा.

सरकार का सराहनीय क़दम

हरियाणा सरकार द्वारा स्टूडेंट्स को 150 किलोमीटर दूरी तक मुफ्त बस पास की सुविधा देने पर स्टूडेंट्स ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने बीजेपी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह बहुत ही सराहनीय क़दम है. सरकार के इस फैसले से दूरदराज के स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने आने वाले बच्चों को काफी लाभ मिलेगा.