Big fall in gold prices: सोने के दाम में आई बड़ी गिरावट

0
295

एजेंसी ,नई दिल्ली। रुपये में मजबूती से बुधवार को दिल्ली में सोना 73 रुपये गिरकर 38,486 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार , सोना मंगलवार को 38,559 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा , डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव 73 रुपये गिर गया। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 70.80 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। वहीं , चांदी भी 89 रुपये गिरकर 44,640 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मंगलवार को चांदी 44,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।