Gold Price Today : सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट

0
134
Gold Price Today : सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट
Gold Price Today : सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट

निवेशकों और खरीदारों के लिए सुनहरी अवसर

Gold Price Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : सोमवार को कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन न केवल भारतीय शेयर बाजार पर इसका असर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया बल्कि सोने और चांदी के दाम में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। ज्ञात रहे कि पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान इन दोनों कीमती धातुओं ने अपना आॅल टाइम हाई लगाया था। इसके बाद शुक्रवार को सोने और चांदी के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई जोकि सोमवार को भी जारी रही

यह रहे कीमती धातुओं के दाम में गिरावट के कारण

आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने का भाव 1,550 रुपए टूटकर 91,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सरार्फा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,550 रुपये टूटकर 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 92,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रखते हुए सोमवार को चांदी की कीमत 3,000 रुपए फिसलकर 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। बीते शुक्रवार को चांदी 95,500 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

विशेषज्ञों का यह है कहना

सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट के पीछे विशेषज्ञों ने शेयर बाजार और अन्य परिसंपत्ति वर्गों में घबराहट के कारण बिकवाली का माहौल बना। सुरक्षित निवेश वाली कीमती धातुओं पर दबाव फिलहाल जारी है। पिछले पांच सत्रों में चांदी की कीमतों में 10,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 10.16 डॉलर या 0.33 प्रतिशत गिरकर 3,027.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

एक अप्रैल 2024 को साने का दाम था 68,420 प्रति 10 ग्राम

सोना चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 23,730 रुपये या 35 फीसदी महंगा हुआ है। एक अप्रैल, 2024 को यह 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ था। कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के वाहन आयात शुल्क और यूरोपीय संघ-कनाडा के खिलाफ टैरिफ को लेकर चेतावनी ने सुरक्षित निवेश की मांग को तेज कर दिया। वैश्विक स्तर पर तनाव और केंद्रीय बैंक की मजबूत खरीद के कारण इस महीने सोने की कीमतों में करीब 8.2 फीसदी की वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें : LPG Cylinder Price Update : आम आदमी को झटका, आज से एलपीजी घरेलु सिलेंडर महंगा