(Vivo T3 Ultra) वीवो कंपनी काफी लोकप्रिय कंपनी है वीवो के फ़ोन कैमरा और आकर्षक डिजाइन के लिए काफी जानें जाते है। ऐसे ही कंपनी का Vivo T3 Ultra भी काफी बेहतरीन फ़ोन है फ़ोन में अच्छा डिस्प्ले होने के साथ ही बेहतरीन परफॉर्मन्स भी है , और अच्छी बात यह है कि कंपनी इस फ़ोन पर करीब 3000 तक का डिस्काउंट भी दे रही है अगर आप भी इस प्रकार के फ़ोन को खरीदना चाहते हो या फिर वीवो के फैन हो तो ये फ़ोन आपके लिए बहुत खास हो सकता है आइये जानें फ़ोन के फीचर्स….

Vivo T3 Ultra फीचर्स

फ़ोन में फीचर्स कि बात करें तो सबसे पहले तो फ़ोन कि शानदार AMOLED डिस्प्ले है, जो 6.78-इंच के साइज़ के साथ 2800 x 1260 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाला है। डिस्प्ले 4500 निट्स की ब्राइटनेस देता है। 100% DCI-P3 कलर गैमट और 105% NTSC सैचुरेशन के साथ यह स्क्रीन बहुत ही जबरदस्त कलर देती है जो देखने में काफी बेहतरीन लगते है।

Vivo T3 Ultra की परफॉर्मन्स

फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर होने के कारण फ़ोन बाहर ही बेहतरीन परफॉर्माने देता है।
चिपसेट प्रकार: APU फ़्यूज़न तकनीक के साथ 4nm आर्किटेक्चर प्राथमिक क्लॉक स्पीड: 3.35 गीगाहर्ट्ज़, द्वितीयक क्लॉक स्पीड: 3 गीगाहर्ट्ज़, तृतीयक क्लॉक स्पीड: 2 गीगाहर्ट्ज़ Antutu स्कोर: 1,600,000+ 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा आता है। 50MP का फ्रंट कैमरा फ़ोन में अत है। 5500mAh की बैटरी है , Android 14 पर Funtouch OS 14 के साथ चलता है , 80W फ़ास्ट चार्जिंग के अलावा IP68 वाटर रेजिस्टेंस भी है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : गंदगी फैलाने व प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचने पर आठ दुकानदारों के काटे चालान