(Oppo K12x) ओप्पो लगतार मार्किट में कई बेहतरीन फ़ोन लॉन्च कर रही है जिसके चलते ओप्पो भी सेल के मामले में अच्छे नंबर्स ला रही है। कंपनी काम बजट में अच्छे फ़ोन लॉन्च करती आ रही है इसी के चलते कई फ़ोन पर कंपनी बेहतर छूट भी दे रही है ऐसे ही कंपनी के K12x पर आपको करीब 24 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है इसमें करीब 7700 तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप भी कम बजट में बेहतर प्रोडक्ट की तलाश में है तो यह फ़ोन आपके लिए हो सकता है। आइये जाने इस फ़ोन में क्या है खास। …
Oppo K12x बैटरी और कैमरा
K12x में आपको करीब 5100 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और 32MP कैमरा मिलता है इस फ़ोन की कीमत करीब 12,999 रुपये है हलाकि अगर आप पुराना फ़ोन बेचना चाहते है तो इसमें आपके 7,700 रुपये और बच सकते है। इस फ़ोन में 128GB स्टोरेज और 6GB रैम भी मिलती है।
रिलायंस डिजिटल सेल के चलते आप इस फ़ोन को काफी कम कीमत में खरीद सकते है। बता दें कि फ़ोन की लॉन्च के समय कीमत 16,999 रुपये थी जो अब डिस्काउंट के चलते 12,999 रुपये तक पहुंच गई है। इसके आलावा PNB क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको 10% तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।
Oppo K12x फीचर्स
K12x के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको HD डिस्प्ले 6.67 इंच का मिलता है और दो बैक कैमरे के अलावा 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फ़ोन में अच्छी परफॉर्मन्स के लिए डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर दिया गया है। जिसके चलते फ़ोन काफी स्मूथ चलता है। फ़ोन में वेट भी बहुत कम है जिसे फ़ोन का प्रयोग करना और भी आसान है। फ़ोन में डुअल-टोन बैक पैनल भी है।
यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ