Big Disclosure About Lata Mangeshkar’s Sindoor :लता मंगेशकर किसके नाम का सिंदूर लगााती थी अपनी मांग में अब जाकर हुआ बड़ा खुलासा।

0
657
Big Disclosure About Lata Mangeshkar's Sindoor
Big Disclosure About Lata Mangeshkar's Sindoor

Big Disclosure About Lata Mangeshkar’s Sindoor : लता मंगेशकर किसके नाम का सिंदूर लगााती थी अपनी मांग में अब जाकर हुआ बड़ा खुलासा।

आज समाज डिजिटल, अंबाला

देश में स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्व भारत रतन लता मंगेशकर 92 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह गई।

आपको बता दें कि 6 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर ने अपनी जिंदगी की आखिरी सांसे ली! उनके निधन की जब खबर आई तो उस समय देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Big Disclosure About Lata Mangeshkar’s Sindoor

Why Lata Mangeshkar used to fill vermilion in demand : लता मंगेशकर ने अपने जीवनकाल में शादी नहीं की थी लेकिन उनकी मांग में अक्सर ही सिंदूर लगा हुआ देखने को मिल जाता था जो कि हमारे भारत में एक सुहागन की पहचान माना जाता है वह यह सिंदूर क्यों लगाया करती थी इस बात पर उन्होंने कभी भी कुछ भी खुलकर बातचीत नहीं की थी हालांकि बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री तबस्सुम ने लता मंगेशकर के सिंदूर लगाने की पीछे की वजह का एक बडा खुलासा भी किया है।

Big Disclosure About Lata Mangeshkar’s Sindoor

ऐसे में अभिनेत्री तबस्सुम ने लता मंगेशकर की मांग के सिंदूर का कारण भी बताया और साथ ही यह भी बताया कि मैंने एक बार लता जी से पूछा था कि वह मांग में सिंदूर क्यों लगाया करती है तब इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि बेटा म्यूजिक मेरा सब कुछ है म्यूजिक नहीं तो मैं भी नहीं ऐसे में लोगों का कहना है कि मांग में सिंदूर पति परमेश्वर के नाम का भरा जाता है म्यूजिक ही मेरा परमेश्वर है और मेरा सब कुछ है। इसलिए मैं म्यूजिक के नाम से ही अपनी मांग में सिंदूर लगाती हूं।

Big Disclosure About Lata Mangeshkar’s Sindoor

Also Read : अखिलेश यादव की कार रोक महिला ने छिड़का केरोसिन

Also Read : Harnaaz Sandhu Biography In Hindi जानिए कैसे शुरू हुआ मिस यूनिवर्स का सफर

Connect With Us:-  Twitter Facebook