-राजौरी में बीजेपी नेता पर घर पर हमला, बच्चे की मौत
आज समाज डिजिटल, श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमले की योजना बना रहे एक पाकिस्तानी आतंकवादी के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में मारे जाने से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कहा है कि कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया आतंकी उस्मान एक पाकिस्तानी और शीर्ष जेएम कमांडर लंबू का करीबी सहयोगी था। लंबू हाल ही में एक मुठभेड़ में मारा गया था। उन्होंने कहा कि उस्मान का पाकिस्तानी होना यह बीएसएफ के काफिले पर हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को रात भर चली मुठभेड़ उस समय शुरू हुई थी जब एक इमारत में छिपे दो आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उधर जम्मू के राजौरी जिले में आतंकियों ने भाजपा कार्यकर्ता नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें दो वर्ष के मासूम की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। वारदात गुरुवार की रात की है। एक अन्य वारदात सोपोर बाजार में हुई। वहां स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच के बाहर खड़े सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड दागा परंतु यह ग्रेनेड निशाने पर जा जाकर दूसरी तरफ जाकर फटा। इस हमले में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। राजौरी में हुए हमले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खंडली इलाके में स्थित बीजेपी कार्यकर्ता जसबीर सिंह के घर पर संदिग्ध आतंकियों ने रात को ग्रेनेड फेंका जो छत पर फट गया। हमले में जसबीर के माता-पिता और तीन अन्य रिश्तेदार घायल हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 36 वर्षीय जसबीर सिंह और उनके परिवार के पांच सदस्यों को हमले में बम के छर्रे लगे हैं। इनमें से दो को जम्मू रेफर किया गया है। जिस बच्चे की मौत हुई है, वह जसबीर सिंह का भतीजा बताया है।