Big brother told PM Modi in Shiv Sena’s Saamana, said, cooperate with younger brother Uddhav: शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में पीएम मोदी को बताया बड़ा भाई, कहा छोटे भाई उद्धव के साथ करें सहयोग

0
234

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र चुनावों के बाद शिवसेना और भाजपा के बीच तनाव ज्यादा बढ़ गया और दोनों पार्टियों का दशकों पुराना रिश्ता टूट गया। अब शिवसेना ने महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है। सरकार बनने के बाद और उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी। इसके बाद शिवसेना ने भी इस पर सकारात्मक टिप्पणी की और अपने मुखपत्र में उन्हें बड़े भाई की भूमिका में बताया। शुक्रवार को शिवसेना ने कहा कि पीएम और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के संबंध भाई समान हैं और मोदी की यह जिम्मेदारी है कि वह राज्य की कमान संभाल रहे अपने छोटे भाई के साथ सहयोग करें। केंद्र को संबोधित करते हुए शिवसेना ने कहा कि दिल्ली को महाराष्ट्र की जनता के निर्णय का सम्मान करना चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए कि राज्य सरकार की स्थिरता को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। बता दें कि मोदी शिवसेना प्रमुख ठाकरे को पहले कभी अपना छोटा भाई बता चुके हैं। पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे का ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया था, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले उद्धव ठाकरे जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे। इसके जवाब में शिवसेना ने मोदी को ‘हमारे प्रधानमंत्री कहकर संबोधित करते हुए लिखा कि उन्होंने ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के तेज विकास की शुभकामनाएं दी। शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा, ”इसके लिए (तेज विकास) केंद्र को (राज्य के साथ) सहयोग करना होगा। महाराष्ट्र के किसानों को दयनीय हालात से निकालने के लिए केंद्र को मदद देनी होगी।