चंडीगढ़ : जाने-माने प्री ओन्ड लक्जक़री कार डीलर बिग बॉय टॉयज़ (बीबीटी) ने डुकाती (इटालि यन), इंडियन मोटरसाइकिल्स (यूएस) और ट्रायम्फ् (यूके) जैसे अंतरराष्ट्रीय दो ब्रांड के टू व्हीयलर्स को अपने यहां जगह देकर सुपरबाइक्स की दुनिया में कदम रखा है। इन अंतरराष्ट्रीसय ब्रांड्स की कुछ बाइक्स को बड़े पैमाने पर बीबीटी इन्वेंटरी में जोड़ा गया है। दोनों ही प्रोडक्टर बेस को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी शामिल किया गया है। प्रोडक्ट बेस में इन प्रीमियम बाइक्सक को शामिल करते हुए, बीबीटी ने अपने ग्राहकों की संख्यां में विस्तार किया है और टू व्ही्लर्स के बड़े बाजार पर काबिज होने की कोशिश की है। 12 करोड़ के निवेश के साथ इस कंपनी ने अपने प्रोडक्टढ पोर्टफोलियो में कुल 80 सुपरबाइक्स् शामिल की हैं। बीबीटीष हाउसेस के शोरूम में बाइक की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक है। यह कंपनी इन बाइक्स की बाजार में जितनी कीमत है उससे करीबन 30 प्रतिशत कम में उनकी बिक्री करेगी। यदि बाइक के दीवाने नयी सुपरबाइक खरीदना चाह रहे हैं तो उनके लिये यह फायदे का सौदा होने वाला है। जतिन आहूजा, संस्थाइपक, बिग बॉय टॉयज़ ने कहा कि खासतौर से आज की पीढ़ी में सुपरबाइक्स को लेकर जिस तरह की चाहत बढ़ रही है उसको देखेते हुए हमें सबसे तेजी से बढ़ते टू व्हीलर के बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की उम्मीद है। बिग बॉय टॉयज़ टू व्हीलर इंडस्ट्री को ऊंचाइयों पर ले जाने को तैयार है। इसलिये हमने इस सेगमेंट में कदम रखने का फैसला किया। अन्य निर्माताओं से भी हमारी बातचीत चल रही है, ताकि हम जल्द ही अपनी इन्वेंटरी में ज्यादा से ज्यादा ब्रांड्स को शामिल कर सकें।