Big bout boxing league: Punjab bounced back to beat Rhinos in finals: बिग बाउट मुक्केबाजी लीग : पंजाब ने वापसी कर राइनोज को हरा फाइनल में बनाई जगह

0
256

नई दिल्ली। पंजाब पैंथर्स ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में नार्थईस्ट राइनोज को 5-2 से मात दे बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में उसका सामना शनिवार को गुजरात जाएंट्स से होगा। राइनोज की टीम 2-1 से आगे थी और यहां से पंजाब ने लगातार चार मैच जीत फाइनल में प्रवेश किया।
राइनोज के लिए मीनाक्षी और फ्रांसिस्को वेरोन ही मुकाबले जीत सके। सोनिया लाठेर ने दिन का पहला मैच जीत पंजाब को बढ़त दिला दी थी लेकिन फिर मीनाक्षी और फ्रांसिस्को ने राइनोज को आगे कर दिया। नवीन कुमार ने पुरुषों के 91 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में अपनी हाइट का अच्छा इस्तेमाल कर राइनोज के इरागाशेव तेमूर को सर्वसम्मित के फैसले से मात दे पंजाब को मुकाबले में वापस ला दिया।
इसके बाद पंजाब के लिए अब्दुलमलिक खालाकोव ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में राइनोज के मोहम्मद इताश खान और पीएल प्रसाद ने पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग में राइनोज के लालडिन माविया को मात दे पंजाब के खाते में दो अंक और डाल दिए। काफी कुछ पंजाब के मनोज कुमार पर निर्भर था। पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग में राइनोज के मुहम्मद राहिल ने मनोज को थोड़ा परेशान जरूर किया हालांकि मनोज सर्वसम्मित के फैसल से जीत हासिल करने में सफल रहे।
इससे पहले, पंजाब की सोनिया लाठेर को राइनोज की पावलियो बासुमात्री से पहले राउंड में जमकर टक्कर मिली। बासुमात्री जजों की पसंद दिख रहीं थी लेकिन सोनिया ने बाजी पलट जीत हासिल कर पंजाब को एक अंक दिला दिया। इसके बाद कप्तान निकहत जरीन की गैरमौजूदगी में मीनाक्षी के ऊपर राइनोज को वापसी दिलाने की जिम्मेदारी थी। मीनाक्षी ने पूरी शिद्दत के साथ इस चुनौती को स्वीकार किया और अपनी टीम को निराशा की गर्द में जाने नहीं दिया। उन्होंने महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब की दर्शन दूत को मात दी। इस भारवर्ग में पंजाब की कप्तान और दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम भी नहीं उतरी थीं।
अभी तक सिर्फ राइनोज के लिए मीनाक्षी ने एक मैच ही खेला था, जिसमें उन्हें विभाजित फैसले से मात खानी पड़ी थी। वह हालांकि पंजाब की दर्शन दूत के सामने टिकी रहीं और अपनी टीम को अहम जीत दिलाने में सफल रहीं। उन्होंने अपने दबाव और उत्सुक्ता को अपने पंचो में दिखा मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया। फ्रांसिस्को ने अपनी वापसी को सार्थक किया और पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग पंजाब के मोहित खताना को मात दे राइनोज को बढ़त दिलाई जिसे वो कायम नहीं रख सकी।

आईएसएल-6 :
चेन्नइयन ने केरला को 3-1 से दी करारी शिकस्त
चेन्नई। पहले हाफ में किए गए शानदार तीन गोलों की मदद से मेजबान चेन्नइयन एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को खेले गए अपने घरेलू मैच में केरला ब्लास्टर्स को 3- 1 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ चेन्नइयन ने लीग के इतिहास में अपने घर में केरला के खिलाफ अपना अजेयक्रम बरकरार रखा है। पिछले पांच घरेलू मैचों में चेन्नइयन की टीम पहले हाफ में एक भी गोल नहीं कर पाई थी, लेकिन इस मैच में उसने पहले ही हाफ में तीन गोल दागकर अपने इरादे जता दिए।
मेजबान चेन्नइयन एफसी के लिए आंद्रे शेम्बरी ने चौथे, लालियानजुआला चांग्ते ने 30वें और वाल्सकिस ने 40वें मिनट में किए। मेहमान केरला ब्लास्टर्स के लिए कप्तान बाथोर्लोमेव ओग्बेचे ने 15वें मिनट में एकमात्र गोल किया। दो बार की विजेता चेन्नइयन एफसी आठ मैचों में यह दूसरी जीत है और टीम नौ अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें नंबर पर पहुंच गई है। केरला ब्लास्टर्स की नौ मैचों में यह चौथी हार है और टीम सात अंकों के साथ नौवें स्थान पर खिसक गई है। चेन्नइयन की टीम आईएसएल के इतिहास में अपने घर में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं हारी थी और टीम ने इस बार भी अपने घर में केरला के खिलाफ अपना अजेयक्रम बरकरार रखा है।