छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने गुरुवार को बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में अपनी टीम पंजाब पैंथर्स को यहां गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में बॉम्बे बुलेट्स के खिलाफ 5-2 से जीत दिलाई। मैरी कॉम ने रियो ओलम्पिक-2016 कांस्य पदक विजेता इंग्रीड लोरेना को 5-0 से मात दे कर अपनी टीम की जीत की राह को पक्का किया। मनोज कुमार की हार ने पंजाब को धक्का पहुंचा दिया था, लेकिन मैरी कॉम ने टीम को संभाल लिया। पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में बॉम्बे के नवीन बोरा ने 4-1 हरा दिया। इसके बाद दोनों टीमों की कप्तानों का मैच रोचक बन गया, जहां मैरी कॉम मुकाबला जीतने में सफल रहीं।
पंजाब की कप्तान मैरी कॉम ने टॉस जीता और यूथ महिला 57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले को ब्लॉक कर दिया। यहां पंजाब की तरफ से सपना शर्मा को उतरना था लेकिन वह ओडिशा के खिलाफ खेले गए पहले मैच में हार गई थीं। सपना का सामना नेशनल यूथ रनर-अप प्रिया कुशवाह से होना था। ब्लॉक करने का विकल्प टीम को अपनी रणनीति को क्रियान्वान करने का मौका देता है।
अब्दुल मलिक खालाकोव और पीएल प्रसाद ने पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई। यूथ ओलम्पिक चैम्पियन अब्दुल मालिक ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कविंदर बिष्ट को हराया। पहले राउंड से ही उन्होंने अपनी बादशाहत कायम रखी। 19 साल के खिलाड़ी ने बाएं हुक से बॉम्बे के मुक्केबाज पर दमदार प्रहार किया। इसी कारण दूसरे राउंड में रैफरी को स्टैंडिंग काउंट करना पड़ा। प्रसाद ओडिश वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए टीम के पहले मैच में अपना मुकाबला हार गए थे। इस बार उन्होंने वापसी की और अनंत चोपाड़े को मात दी। जिस आत्मविश्वास से उन्होंने अपनी तेजी और चतुरता का परिचय दिया उससे उनके विपक्षी के पास ज्यादा कुछ करने को बचा नहीं। इसके बाद अगले मुकाबले में मनीषा ने महिलाओं के 60 किलोग्राम भारवर्ग में बॉम्बे की मेलिसा नाओमी को हरा मैच का रुख पंजाब की तरफ मोड़े रखा। पंजाब के नवीन कुमार ने बॉम्बे के इमैन्युएल रेयास को पुरुषों के 91 किलोग्नाम भारवर्ग में 3-2 से हरा दिया। प्रयाग चौहान ने पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब के मोहित को मात दे बॉम्बे के खाते में दूसरा अंक डाला।
बॉक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग तीन सप्ताह तक चलने वाली अनोखी लीग है, जिसमें देश विदेश के तमाम मुक्केबाज शिरकत कर रहे हैं। छह टीमें हैं जिनमें 14 बाक्सर हैं और ये सभी तीन करोड़ रुपए की राशि के लिए मुकाबला कर रहे हैं। लीग में खेलने के बाद इन टीमों में से शीर्ष चार टीमों में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.