Categories: खेल

Big bout boxing league: Bombay Bullets rose to fourth position after defeating Bengaluru Brawlers 5-2: बिग बाउट मुक्केबाजी लीग : बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 5-2 से हराकर बाम्बे बुलेट्स चौथे स्थान पर पहुंचा

नई दिल्ली। बाम्बे बुलेट्स टीम ने सोमवार को यहां के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम कॉम्पलेक्स के केडी जाधव हॉल में खेले बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 5-2 से हराकर बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। यह बॉम्बे बुलेट्स टीम की दो मैचों में पहली जीत है जबकि ब्रॉलर्स को लगातार तीसरी हार मिली है। बॉम्बे बुलेट्स के दो मैचों से अब सात अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
पंजाब पैंथर्स और ओडिशा वॉरियर्स के दो-दो मैचों से 10-10 अंक है। वहीं, गुजरात जाएंट्स के दो मैचों से नौ अंक और बेंगलुरू ब्रॉलर्स के तीन मैचों से छह अंक हैं। बॉम्बे बुलेट्स को अंकतालिका में पांचवें स्थान से ऊपर उठने के लिए केवल एक जीत की दरकार थी। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और टीम की कप्तान इंग्रित लोरेना वालेंसिया तथा राष्ट्रीय चैंपियन नवीन बूरा ने क्रमश: महिलाओं और पुरुषों के अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। वालेंसिया ने महिलाओं की 51 किग्रा में अनामिका के खिलाफ जबकि नवीन ने पुरुषों के 69 किग्रा में दिनेश डागर के खिलाफ जीत हासिल की।
बेंगलुरू की कप्तान सिमरनजीत सिंह ने महिलाओं की 60 किग्रा में बॉम्बे बुलेट्स की मेलिसा नेओमी गोंजालेज के खिलाफ जीत दर्ज की। बॉम्बे बुलेट्स ने इसके बाद कविंदर सिंह की जीत की मदद से अपनी बढ़त को और आगे कर दिया। कविंदर ने पुरुषों के 57 किग्रा में बेंगलुरू ब्रॉलर्स के गौरव बिधुड़ी को एक कड़े मुकाबले में मात दी। इसके बाद मिनाक्षी ने ब्रॉलर्स के लिए जीत दर्ज की। मिनाक्षी ने महिलाओं की 57 किग्रा में प्रिया खुशवाहा को मात दी। बॉम्बे बुलेटस ने इसके बाद प्रयाग चौहान के दम पर मुकाबले अपने नाम कर लिया। प्रयाग ने 75 किग्रा में बेंगलुरू के पवन कुमार को हराया।
2018 में वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने वाली अनामिका कोलम्बिया की वालेंसिया के खिलाफ निडर होकर रिंग में उतरीं और दो राउंड तक मुकाबले में बनी रहीं। हालांकि पैन अमेरिकन गेम्स चैम्पियन वालेंसिया ने अपने अनुभव के दम पर जल्द ही अनामिका को दोयम साबित किया और 5-0 से मुकाबले अपने नाम किया। दिन का दूसरा बाउट काफी बहुप्रतिक्षित था। दिनेश डागर का सामना नवीन से होना था। दिनेश हाल ही में समाप्त राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में नवीन के हाथों मिली हार का हिसाब चुकाना चाहते थे। हिसार के सेना के जवान अपनी पूरी तैयारी के साथ रिंग में उतरे।
20 साल के नवीन बूरा ने तीन राउंड में दिनेश पर जिस प्रकार से मुक्के बरसाए, उसे देखकर जज काफी प्रभावित नजर आए। दूसरे राउंड में हालांकि दिनेश ने वापसी की थी लेकिन नवीन ने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा और एक बेहतरीन जीत के साथ अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 2017 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले गौरव बिधुड़ी और कविंदर सिंह बिष्ट के बीच हुआ मुकाबला काफी रोचक रहा। इस मुकाबले में कविंदर 3-2 से विजयी रहे। गौरव अपने पंच से जजों को प्रभावित नहीं कर सके। 26 साल के ब्रॉलर्स के स्टार ने इस जीत के साथ अपनी टीम की वापसी कराने की कोशिश की।
स्पेन के इमैनुएल रेयेस ने इसके बाद बॉम्बे बुलेट्स के लिए पांचवीं जीत दर्ज की। उन्होंने हर्षप्रीत सिंह को हराया। इस जीत ने बॉम्बे बुलेट्स को काफी मनोबल दिया क्योंकि इस जीत के साथ यह टीम तालिका में पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई। अब यह टीम सेमीफाइनल की दौड़ में आ गई है। इससे पहले, बॉम्बे बुलेट्स की कप्तान इग्निट लोरेना वालेंसिया ने टॉस जीतकर 52 किग्रा वर्ग (पुरुष) के मुकाबले को ब्लॉक कर दिया था। इस मुकाबले में उनकी टीम के अनंत चोपाडे का सामना राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का फाइनल खेल चुके आशीष इंसाह से होना था। अब बॉम्बे की टीम जीत चुकी है और तालिका में पंजाब पैंथर्स टीम (10 अंक), ओडिशा वॉरियर्स टीम (10 अंक) और गुजरात जाएंट्स टीम (नौ अंक) के बाद तालिका में चौथे स्थान पर है।

admin

Recent Posts

Delhi Congress News : आप और भाजपा निम्न स्तर की राजनीति कर रहे : यादव

कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…

8 minutes ago

Delhi Breaking News : केजरीवाल के वाहन पर हमले के बाद गरमाई राजनीति

आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…

21 minutes ago

Delhi News : इलाज के लिए आए लोग सड़कों पर सोने को मजबूर : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…

33 minutes ago

Delhi News Update : दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने में आप नाकाम : कांग्रेस

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…

48 minutes ago

Ludhiana Crime News : जगरांव में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला

निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…

2 hours ago

Punjab Crime News : पंजाब के कबड्डी प्रमोटर की बेल्जियम में हत्या

पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…

3 hours ago