Reality Show Bigg Boss Updates, (आज समाज), मुंबई: ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ के होस्ट अनिल कपूर ने कृतिका मलिक और विशाल पांडे के मुद्दे को अपने फायदे के लिए भुनाने पर उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। दरअसल, कृतिका को लेकर विशाल पांडे ने कथित तौर पर ओछा कॉमेंट किया था, जिसको लेकर शो में काफी हल्ला मचा था। कृतिका के पति अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ तक जड़ दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी थू-थू हुई थी।
कई लोगों ने विशाल का समर्थन किया और अरमान को बाहर निकालने की बात कही, लेकिन चंद्रिका दीक्षित ने इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश की। बात-बात पर विशाल को चंद्रिका इसी बात के लिए टारगेट करने लगीं। नॉमिनेट करने लगीं। कृतिका से भी हर समय वह यही बोलती नजर आईं कि विशाल ने गलत किया। एक बार तो अरमान ने उन्हें टोका भी कि अब इस बात को खत्म करो, क्योंकि बार-बार ऐसा बोलना सही नहीं है, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आईं।
अनिल कपूर से लताड़ लगने के बाद चंद्रिका ने कहा था कि अब उन्हें इस शो में घुटन हो रही है। उनकी इस बात पर भी उन्हें फटकार पड़ी। शो में चंद्रिका का सफर खत्म होने की खबर सुनकर यूजर्स काफी खुश हैं। उनका कहना है कि चलो, इस शो में कुछ तो अच्छा हुआ!
चंद्रिका को इसलिए ‘वड़ा पाव गर्ल’ कहते हैं, क्यों कि वह दिल्ली में सड़क पर वड़ा पाव बेचती हैं। हालांकि वह विवादों के कारण ज्यादा चर्चा में रहती हैं। पहले भी सोशल मीडिया पर उन्हें ‘दोगला’ कहा जाता था, ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में होस्ट अनिल कपूर ने भी उन्हें दोगला कह दिया!
अनिल कपूर ने जब उन्हें फटकारा तो उनकी नजरें नीचे झुकी रहीं। जब उन्होंने सफाई देने की कोशिश की, तब भी उन्हें यही बोला गया कि इस शो में उनका कोई वजूद नहीं है। वो बस दूसरों की बुराई करती नजर आती हैं। ना ही किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और ना ही स्टैंड लेती हैं। यही वजह है कि अब इस शो से उनका सफर खत्म हो रहा है।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…