Bigg Boss 18 Controversy: बिग बॉस 18 में इस बात पर हुआ विवाद, जानें प्रशंसकों ने क्‍या कहा

0
249
Bigg Boss 18 Controversy: बिग बॉस 18 में इस बात पर हुआ विवाद, जानें प्रशंसकों ने क्‍या कहा
Bigg Boss 18 Controversy: बिग बॉस 18 में इस बात पर हुआ विवाद, जानें प्रशंसकों ने क्‍या कहा

Big Boss 18 Ratio Task Big Twist: बिग बॉस 18 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में तीन नए वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी आए हैं, जिसके बाद शो में ग्लैमर का तड़का लग गया है। लेकिन अब शो के मेकर्स ने एक ऐसा काम किया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.

बिग बॉस 18 का विवाद

शो के निर्माताओं ने हाल ही में राशन टास्क का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें प्रतियोगियों को एक अजीब और बेहद कठिन टास्क दिया गया है। इस टास्क में उन्हें अपने मुंह से राशन उठाकर दूसरे के मुंह में डालना होता है और इस दौरान कुछ भी नीचे नहीं गिरना चाहिए.

दरअसल, इस सीजन में घर में राशन को लेकर खूब लड़ाई होती है. ऐसे में बिग बॉस सभी घर वालों को लिविंग एरिया में इकट्ठा करते हैं और ऐलान करते हैं कि अब आपको अपना राशन खुद कमाना होगा। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आपको एक-एक चीज अपने मुंह से उठाकर अपने बगल वाले प्रतियोगी के मुंह में डालनी है और इस तरह जो चीज नीचे गिरेगी वो आपके हिस्से में नहीं आएगी.

मेकर्स ट्रोल हो गए

मेकर्स द्वारा इस प्रोमो को शेयर करने के बाद लोगों ने खूब कमेंट किए. लोगों का गुस्सा मेकर्स पर फूट पड़ा. एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘बिग बॉस’ का स्तर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब विवियन डीसेना को OCD रह गया है. एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस में अब सिर्फ ऐसे ही टास्क बचे हैं क्योंकि टीआरपी नहीं आ रही है तो अब सिर्फ अश्लील बातें ही करना बाकी रह गया है. आप इस टास्क के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Sapna Choudhary Haryanvi Dance: सपना चौधरी ने बोल तेरे मीठे-मीठे में लगाया ऐसा तड़का कि देखते रह जाओगे