Haryana Politics News : हरियाणा में JJP को लगा झटका, प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में होंगे शामिल

0
202
Haryana Politics News : हरियाणा में JJP को लगा झटका, प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में होंगे शामिल
Haryana Politics News : हरियाणा में JJP को लगा झटका, प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में होंगे शामिल

Haryana Politics News गुरुग्राम: हरियाणा में BJP से गठबंधन टूटने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) में मची भगदड़ थमने का नाम ही नही ले रही है. पार्टी के 10 में से आधे से ज्यादा विधायक बगावती तेवर दिखा चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह से लेकर कई बड़े नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहकर दूसरे दलों का दामन थाम लिया है. इसी कड़ी में अब पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है.

गुरुग्राम हलका अध्यक्ष ने कहा अलविदा

गुरुग्राम से जजपा के हल्का अध्यक्ष व पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन शैलेश खटाना ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. उनके साथ जिला वरिष्ठ उपप्रधान व उपप्रधान सहित 20 से अधिक पदाधिकारियों ने भी JJP से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. इनके अब कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं चल रही है.

इस वजह से छोड़ी पार्टी

शैलेश खटाना ने कहा कि गठबंधन सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में JJP की ओर से पार्टी नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो व मान-सम्मान नहीं दिया गया. हमें पार्टी में घुटन महसूस होने लगी थी. इसलिए उन्होंने अपने पदाधिकारियों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सूबे में JJP और INLD का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं बचा है.

इन लोगों ने छोड़ी JJP

ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश खटाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज बंधवाड़ी, मेहर चंद दायमा प्रदेश सचिव, जिला उपाध्यक्ष मोहन सैनी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश खटाना, जिला महासचिव रामकिशन भाटी, खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष मानसिंह, सरपंच किसान सेल अध्यक्ष हरिप्रसाद, जिला सचिव सुलेमान सूली, जगजीत चौधरी जिला सचिव, रामनिवास जांगड़ा जिला महासचिव, विजय सरपंच पंचायत प्रकोष्ठ, अध्यक्ष विक्रम खटाना, उपाध्यक्ष हलका सोहना देवराज खटाना महासचिव, रवि कुमार उपाध्यक्ष जिला गुरुग्राम, दुर्गा सचिव गुरुग्राम और धर्मवीर उपाध्यक्ष सोहना.