मनोज वर्मा,कैथल:
श्री बेनीवाल महासभा ख्खाप की राज्य कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक विद्युत विहार कॉलोनी में प्रांतीय प्रधान भरत सिंह बेनीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लडक़े लड़कियों की शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने, मृत्यु भोज पर रोक लगाने, शादी में दादी के गोत्र को छोडऩे, मृत्यु पर शोक 7 दिन तक करने, दान दहेज लेने व देने को रोकने, बेनीवाल खाप का चबूतरा बनाने, प्रतिभावान बच्चों, खिलाडिय़ों, आईएएस, एचपीएस, डॉक्टरों व इंजीनियरों, स्वतंत्रता सेनानियों व 100 साल पूरे कर चुके समाज के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित करने पर विचार किया गया।
मृत्यु भोज पर रोक लगाने सहित कई अहम मुददें पर होंगी बड़ी घोषणाएं
जिस पर कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि सभी प्रस्तावों एवं मुद्दों को पारित करने के लिए खाप का प्रांतीय सम्मेलन बुलाया जाए। ताकि उपरोक्त सभी प्रस्ताव एवं अन्य सामाजिक मुद्दों को उसमें पारित करवाया जाए। सम्मेलन की तारीख एवं स्थान निश्चित करने के लिए ख्खाप की अगली बैठक 14 मई को गली नंबर 2 भगत सिंह कॉलोनी नरवाना में लक्ष्मण सिंह मिर्धा के निवास पर प्रात: 10:00 बजे दिन रविवार को बुलाई गई है। जिसमें प्रत्येक जिले के 5 -5 प्रतिनिधि अथवा सदस्य भाग लेंगे।
आज की बैठक को बेनीवाल खाप के पूर्व प्रधान प्रोफेसर जिले सिंह बेनीवाल, नरवाना से लक्ष्मण सिंह मिर्धा, बेनीवाल प्रांतीय महासचिव नरवाना, दलबीर सिंह बेनीवाल, राज्य उप प्रधान गांव राजगढ़ डोभी नरवाना, पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह बेनीवाल, गांव बुड्ढा खेड़ा कैथल, सुल्तान सिंह बेनीवाल गांव हॉट सफीदों, रामेश्वर बेनीवाल गांव चंदाना कैथल, गुरदेव सिंह बेनीवाल गांव खुराना, नरेश कुमार बेनीवाल नरवाना इत्यादि ने भी बैठक को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : सरकारी अवकाश सूची में महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन महाराजा अजमीढ़ की जयंती भी जोड़ी जाएगी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : परिचित बनकर लाखों रूपए की ठगी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार