Haryana News: हरियाणा के युवाओं का बड़ा ऐलान, मित्र मंडली ने विनेश फोगाट को 11 लाख रूपए नकद व 2 एकड़ जमीन देने का किया ऐलान

0
95
मित्र मंडली ने विनेश फोगाट को 11 लाख रूपए नकद व 2 एकड़ जमीन देने का किया ऐलान
मित्र मंडली ने विनेश फोगाट को 11 लाख रूपए नकद व 2 एकड़ जमीन देने का किया ऐलान

Vinesh Phogat, पानीपत: पेरिस ओलम्पिक खेलों के कुश्ती इवेंट में 50 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबले से ठीक पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य करार दी गई हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट  के हिंदुस्तान लौटने पर भव्य स्वागत और मान-सम्मान की तैयारियां हो रही है. जहां फौगाट और महम चौबीसी खाप ने विनेश फोगाट को बड़ा सम्मान देने का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी ओर पानीपत जिले के समालखा हल्के के गांव आटा व दूसरे गांवों की मित्र मंडली ने भी विनेश फोगाट के सम्मान में बड़ा ऐलान किया है.

11 लाख रूपए व दो एकड़ जमीन देने का ऐलान

समालखा की पंचवटी कालोनी में रहने वाली इस मित्र मंडली ने विनेश फोगाट के सम्मान में 11 लाख रूपए नकद व 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है. खाली ऐलान ही नहीं, इन युवकों ने अपने इस ऐलान को पूरा करने की एडवांस में तैयारी की हुई है.

कुश्ती अकादमी खोलने का आग्रह

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 11 लाख रूपए की धनराशि व 2 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री इन युवकों के सामने मेज पर रखी हुई है. आटा गांव के एक युवक ने जो ये ऐलान किया है, उसका कहना है कि गांव की इस जमीन पर विनेश फोगाट जब मन करे, कुश्ती अकादमी खोल सकती है. हमनें उनके नाम 2 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करवाकर हमारी ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. हम चाहते हैं कि विनेश फोगाट उस अकादमी की निदेशक बनें और उनके प्रशिक्षण में हमारे गांव सहित आसपास के गांवों की लड़कियां कुश्ती का प्रशिक्षण ले.

घर जाकर करेंगे सम्मानित

आटा गांव के इस युवक ने बताया कि हिंदुस्तान लौटने पर विनेश फोगाट को घर जाकर 11 लाख रूपए व दो एकड़ जमीन की रजिस्ट्री सौंपेंगे. वहीं, साथ ही उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स विनेश फोगाट की भावनाओं की कद्र करते हुए उनके हक में फैसला सुनाएगा और उन्हें सिल्वर मेडल के लिए योग्य ठहराएगा.