Haryana News : सरकारी स्कूलों के एडमिशन में बड़ा फर्जीवाडा, चार लाख स्टूडेंट्स के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस

0
8
Haryana News: सरकारी स्कूलों के एडमिशन में बड़ा फर्जीवाडा, चार लाख स्टूडेंट्स के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस
Haryana News: सरकारी स्कूलों के एडमिशन में बड़ा फर्जीवाडा, चार लाख स्टूडेंट्स के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस

Haryana School Admissions: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में लगभग 4 लाख फ़र्ज़ी एडमिशन को लेकर CBI ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

बता दें यह मामला 2014 से 2016 के बीच का है। इस मामले में सरकारी स्कूलों में फर्जी एडमिशन और छात्रों के नाम पर धन निकालने के आरोप शामिल हैं।

नीट-यूजी पेपर लीक का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि सरकारी स्कूलों में दाखिलों के फर्जीवाड़े के मामले में सीबीआई द्वारा केस दर्ज करने के बाद सरकार ने शिक्षा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का संकेत दिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच की थी।

सीबीआई ने 2019 में इस फर्जीवाड़े की जांच शुरू की थी, लेकिन समय पर हाईकोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल नहीं कर पाई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई की कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी जाहिर की और जल्दी जांच पूरी करने के आदेश दिए थे।

अब सीबीआई द्वारा जांच पूरी करने और हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करने के बाद लगभग पांच साल बाद केस दर्ज किया गया है। 2014-16 के बीच हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूलों में चार लाख छात्रों के फर्जी प्रवेश और फर्जी छात्रों के नाम पर धन निकालने के आरोप में विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला बच्चों की छात्रवृत्ति और स्टाई फंड से भी जुड़ा हुआ है।

SHARE