नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में काम कर रही स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की टीम ने आज रविवार को सतनाली क्षेत्र के गांव सोहडी में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान प्लॉट से 179 पेटी अवैध शराब की बरामद कर कब्जे में ले ली। एसपी के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा जिले में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ टीम प्रभारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सतनाली क्षेत्र के गांव सोहडी में अवैध शराब बेची जा रही है।
आरोपित के खिलाफ सतनाली थाना में मामला दर्ज
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की टीम गश्त के दौरान सतनाली बस अड्डा पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि सत्यनारायण उर्फ ठूनिया वासी सोहडी अपने मकान के पास प्लॉट में अवैध शराब रखकर बेच रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को अवैध शराब सहित पकड़ा जा सकता है। इस पर टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए बतलाए हुए स्थान पर रैड की गई लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। टीम द्वारा प्लॉट की तलाशी लेने पर कमरे से काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, कमरे से 172 पेटी देशी शराब, 4 पेटी अंग्रेजी शराब और 3 पेटी बीयर बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सतनाली थाना में मामला दर्ज किया और अवैध शराब को जब्त कर लिया गया।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत