नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
  • आरोपित पिकअप गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे अवैध शराब

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा–निर्देशों में काम कर रही सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने कल रात शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर चैकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गाड़ी से 360 पेटी अवैध शराब की बरामद कर कब्जे में ली गई हैं। एसपी के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा जिले में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीआईए महेंद्रगढ़ टीम प्रभारी एसआई गोविंद ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप गाड़ी में नारनौल से अवैध शराब भरकर आकोदा की तरफ आएगी।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गश्त के दौरान सतनाली मोड़ महेंद्रगढ़ पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि सतीश उर्फ सतिया वासी आकोदा पिकअप गाड़ी में नारनौल से अवैध शराब रखकर आकोदा की तरफ आ रहा है और अवैध शराब की तस्करी में प्रमोद उर्फ प्रवीण वासी खुडाना भी उसके साथ है। अगर तुरंत रैड की जाए तो अवैध शराब सहित काबू किया जा सकता है। इस पर टीम द्वारा सतनाली मोड़ पर वाहनों की चैकिंग करते हुए एक पिकअप गाड़ी को रूकवाया। गाड़ी चालक और परिचालक से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम सतीश और प्रमोद उपरोक्त बतलाए। गाड़ी की तलाशी लेने पर काफी मात्रा में देशी शराब और अंग्रेजी शराब की 360 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया और अवैध शराब को जब्त कर लिया गया। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : ठेके में पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले मे एक ओर आरोपित गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook