Big Accident in Rohtak तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

0
563
Big Accident in Rohtak

Big Accident in Rohtak तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर 3 की मौत

आज समाज डिजिटल, रोहतक :

Big Accident in Rohtak : हरियणा के रोहतक जिले में एक दिल दहला देना वाला मामला सामने आया जिसमें तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बता दें कि रोहतक में एक तेज रफ्तार ट्रक ने यहां के एक वीटा चौक पर बाइक सवार 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, (Big Accident in Rohtak) जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला ने पीजीआई में दम तोड़ दिया। वहीं सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। Rohtak Accident News

बेकाबू ट्रक ने तीनों को बुरी तरह से कुचल दिया

जानकारी के अनुसार बाइक पर चमारिया निवासी महिला और दो पुरुष शहर की तरफ आ रहे थे कि वीटा प्लांट के पास पीछे आ रहे बेकाबू ट्रक ने तीनों को बुरी तरह से कुचल दिया जिस कारण इस हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना जैसे ही डीएसपी सिटी (Big Accident in Rohtak) रविन्द्र कुमार को मिली तो उन्होंने मौके का निरीक्षण कर शवों को पीजीआईएमएस भिजवा दिया है। जांच में सामने आया है कि ट्रक के ब्रेक न लगने से हादसा हुआ है। फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार है और उसकी तलाश जारी है।

Also Read  पिछले 24 घंटे में आये 2 हज़ार 503 नए केस