भिवानी : भाजपा नेत्री की अभद्र टिप्पणी के विरोध में बिफरा कुम्हार समाज

0
456
Submitted memorandum to ADC
Submitted memorandum to ADC

पंकज सोनी, भिवानी :
भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट द्वारा कुम्हार समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष सोनू प्रजापति ने अन्य पदाधिकारियों सहित मिलकर एडीसी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ हरियाणा प्रदेश शाखा ने अभद्र टिप्पणी के विरोध में सोनाली फौगाट द्वारा माफी मांगे जाने की बात कही, अन्यथा उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि सोनाली फौगाट ने कुम्हार समाज से माफी नहीं मांगी तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष सोनू प्रजापति ने कहा कि एक भाजपा नेत्री को किसी जाति विशेष पर इस प्रकार अभद्र टिप्पणी करना शोभनीय नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने महिला होने का भी मान नहीं रखा तथा ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि सोनाली फौगाट की इस टिप्पणी से कुम्हार समाज की भावनाएं आहत हुई है, इसलिए वे मांग करते है कि सोनाली फोगाट कुम्हार समाज से तुरंत माफी मांगे नहीं तो कुम्हार समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन देते वक्त लेबर क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तवर, जिला प्रधान लेबर क्रांति मोर्चा भिवानी लालचंद सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध है कि वह जिला स्तर व तहसील स्तर पर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपे।