- डॉ. अशोक कुमार प्रधान व डॉ. सुरेंद्र राणा फिर से चुने गए महासचिव
मकान का किराया भत्ता सातवें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाए
प्रधान पद के लिए फिर से डॉ. अशोक कुमार को चुना गया
डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने कहा कि प्राचार्य के वेतनमान एवं अन्य भत्ते सातवें वेतन आयोग के अनुसार बढ़ाए जाएं।महासचिव डॉ. सुरेंद्र राणा ने बताया कि मीटिंग के उपरांत प्राचार्य एसोसिएशन के दो साल पूरे होने पर नई कार्यकारिणी के लिए मतदान हुआ, जिसमें प्रधान पद के लिए फिर से डॉ. अशोक कुमार को चुना गया, महासचिव के लिए डॉ. सुरेंद्र राणा व कोषाध्यक्ष डॉ. राजश्री खरे को चुना गया। वहीं इस बार एसोसिएशन ने हर विश्वविद्यालय से दो-दो सचिवों को भी चुना जिससे एसोसिएशन को प्राचार्यों की समस्याओं और जल्दी हल करने में सुविधा होगी। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ. कामदेव झा व ए. के वाजपेयी को सम्मानित किया गया और डॉ. कुशपाल लाडवा से डॉ. अंजना लोहान नरवाना से व डॉ. पूनम को प्राचार्य बनने पर बधाई दी गई और उनको सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में एसडी कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, डॉ. किरण आंगर अंबाला सिटी से, डॉ. गुरूचरण फतेहाबाद से, डॉ. अंजना लोहान नरवाना से, डॉ. राजेंद्र राणा अंबाला कैंट से, डॉ. राजपाल राठी समालखा से और डॉ. राकेश संधु करनाल से मौजूद रहे।
- Nagpur Explosion: महाराष्ट्र के नागपुर में एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट, 9 लोग मरे
- Covid New Variant JN.1: केरल में मिला कोविड-19 का नया वैरिएंट जेएन.1, कोविड से 2 मरीजों की मौत
- Surat Diamond Bourse: पीएम मोदी सूरत में आज करेंगे विश्व के सबसे बड़े कॉरपोरेट आफिस हब की शुरुआत
Connect With Us: Twitter Facebook