Biden stumbled and then fell while boarding the plane: जो बाइडन विमान में चढ़ते समय लड़खड़ाए और फिर गिर पड़े

0
377

नई दिल्ली। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हो गया। अब वहां ट्रंप शासन समाप्त हो गया और जो बाइडेन का कार्यकाल शुरू हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एक वीडियो सामने आया है कि वह अपनी यात्रा के लिए विमान की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे लेकिन अचानक ही उनका पैर लड़खड़ा जाता है और वह नीचे गिरते-गिरते बचते हैं। यह केवल एक बार नहीं हुआ बल्कि वह सीढ़ियों पर तीन बार लड़खड़ाए लेकिन फिर से संभलतेहुए उन्होंने सीढ़ियां चढ़ी और विमान तक पहुंच गए। इस पूरी घटना का वीडियो सामनेआया है। हालांकि इस घटना में जो बाइडन को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। वह सुरक्षित विमान में प्रवेश कर गए। यह घटना शुक्रवार की तब की है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अटलांटा जाने के लिए विमान में सवार हो रहे थे। माना जा रहा है कि अटलांटा में वह एशियन-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से मुलाकात करेंगे।