Aaj Samaj (आज समाज), Biden On Israel-Hamas War, यरुशलम: इजरायल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच रविवार को नौंवे दिन भी बमबारी जारी रही और सात अक्टूबर के बाद से हमलों में अब तक दोनों पक्षों के 4000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह गाजा पट्टी से दक्षिण इजरायल में हजारों की संख्या में रॉकेट दागे थे जिसमें इजरायल के हजारों लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। सात अक्टूबर के बाद से ही इजरायल व हमास के बीच भीषण जंग जारी है।

  • अब तक दोनों पक्षों के 4000 से ज्यादा लोगों की मौत
  • बाइडेन ने फलस्तीनी राष्ट्रपति व नेतन्याहू से की बात

गाजा पर इजरायल की लगातार बमबारी जारी

इजरायल हमास के पूरी तरह खात्मे के लिए गाजा में लगातार बमबारी कर रहा है। वह गाजा में अपने सैनिकों को उतारने की तैयारी कर रहा है और ऐसे में अमेरिका ने विभिन्न देशों के साथ बातचीत तेज कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल और फलस्तीन के नेताओं से कहा कि वे इस संघर्ष को बढ़ने से रोकें। इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीनी विदेश मंत्री से भी इस मुद्दे पर बात की। बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी फोन पर बात की है। उन्होंने फलस्तीनी राष्ट्रपति से हमास के इजरायल पर हमले की कड़ी निंदा की है।

फलस्तीनी राष्ट्रपति को पूर्ण समर्थन देने का वादा

वहीं फलस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया कि किस तरह से आम नागरिकों की मदद के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बाइडेन ने मानवीय मदद के काम में फलस्तीनी राष्ट्रपति को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। दूसरी तरफ नेतन्याहू ने बाइडेन को युद्ध के हालात की जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर बताया कि बाइडेन ने इजरायल को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने इजरायली पीएम को अमेरिकी सैन्य मदद के बारे में बताया और किसी अन्य देश के इस संघर्ष में शामिल होने पर इजराइल को खुलकर सहायता देने की बात भी कही।

सभी देश करें हमास की निंदा : बाइडेन

बाइडेन ने नागरिकों को भोजन, पानी और चिकित्सा मदद तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र, मिस्त्र, जॉर्डन, इजरायल के साथ समन्वय बनाने पर भी चर्चा की। उन्होंने मानवीय मदद के लिए इन देशों के साथ मिलकर किए जा रहे कामों की भी फलस्तीनी राष्ट्रपति को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी देशों से हमास के क्रूर अत्याचारों की निंदा करने की जरूरत पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook