New Series HR06B.F Launched For Vehicle Registration : नई सीरीज के मनपसंद नंबर लेने के लिए खुली बोली 9 फरवरी को

0
342

Aaj Samaj (आज समाज),New Series HR06B.F Launched For Vehicle Registration, पानीपत : उप मंडल अधिकारी (नागरिक) मनदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए नई सीरीज एचआर06बी.एफ चालू कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति मनपसंद या फैंसी नंबर लेने के लिए अपना आवेदन एसडीएम कार्यालय में कर सकता है। जिसके लिए खुली बोली आगामी 9 फरवरी को प्रात: 11 बजे की जाएगी तथा अधिक बोली देने वाले को नंबर अलॉट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एचआर 06 बीई-1000 नंबर की बोली भी उक्त तिथि व समय पर की जाएगी। बोली से पूर्व बोली दाता को 50 हजार की राशि सिक्योरिटी के रूप में जमा करवानी होगी।

Connect With Us: Twitter Facebook