Ambala News: अंबाला में जबरदस्ती पंचायती जमीन की बोली रोकी

0
145

Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में पंचायती जमीन की बोली के दौरान बहसबाजी कर जबरदस्ती बोली को रूकवाना और महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत शहजादपुर की बीडीपीओ ने पुलिस को शिकायत सौंपी है। पुलिस ने पंच समेत 12 लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया है। शहजादपुर की बीडीपीओ नेहा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि खंड कार्यालय में 28 जून को गांव नेकनावां की पंचायती जमीन की बोली कराई जा रही थी। गांव तानका माजरा के चमन लाल, गांव नेकनावां निवासी प्यारा सिंह, अवतार सिंह, हरपाल सिंह, राजकुमार उर्फ राजू राणा, गांव तानका माजरा निवासी अमित राणा, रोहित कुमार, शुभम, पंच जसविंद्र सिंह, नंबरदार सुमित कुमार, हुकम सिंह व जन्म सिंह ने बोली में बहसबाजी की। बोली को जबरदस्ती रोक दिया। पंचायत इससे पहले भी 4 बार बोली करा चुकी है, लेकिन सभी आरोपियों ने बोली में पहले भी खलल डाला। महिला सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार किया गया व मारने की धमकी भी दी। मौके पर मौजूद कर्मचारियों को बोली बाबत मर्डर करने की धमकी भी दी गई। आरोपियों ने सम्मानित पंचायत सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया है। सरकारी कार्य में बाधा डाली, जिसकी वजह से पंचायत को वित्तीय नुकसान हुआ। पुलिस ने बीडीपीओ की शिकायत पर धारा 504,506,509,186 व 353 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।